सिवनी। पुलिस अधीक्षक सिवनी कुमार प्रतीक द्वारा यातायात के नियमों का उल्लघंन करने वालों पर वैधानिक कार्यवाही हेतु समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है । इसी क्रम में सिवनी शहर में सूचना प्राप्त हुई की कुछ वाहनों में गवर्नमेंट ऑफ इंडिया लिखकर वाहनों का दुरुपयोग किया जा रहा है।
उक्त सूचना की प्राप्ति पर पुलिस अधीक्षक सिवनी द्वारा यातायात प्रभारी सिवनी निरीक्षक राजन उईके आज गवर्नमेंट ऑफ इंडिया लिखे हुए वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया ।
यातायात प्रभारी सिवनी द्वारा उप निरीक्षक मुकेश डेहरिया, उप निरीक्षक दिनेश दुबे, सहायक उपनिरीक्षक बीवी तिवारी एवं आरक्षक राजेंद्र सिंह राजपूत, कृष्ण कुमार भालेकर, यशपाल सिंह उईके, इमरान खान को साथ लेकर एलआईसी ऑफिस के सामने चैकिंग पॉइंट लगाकर गवर्नमेंट ऑफ इंडिया लिखे वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई।
चालानी कार्यवाही के दौरान बैंको के ब्रांच मैनेजर एवं एलआईसी एजेंट को समझाईश दी गई कि वे अपने वाहनों में गवर्नमेंट ऑफ इंडिया ना लिखें। इसके साथ ही शहर में भ्रमण करते हुए नेहरू रोड, छिंदवाड़ा चौक, शुक्रवारी, बाहुबली चौक आदि स्थानों पर भी वाहनों को चैक किया गया एवं समझाईश दी गई।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।