सिवनी स्वास्थ्य

आज जिले के 427 केन्द्रों में वैक्शीन महाभियान के तहत टीका लगना शुरू,,,

सिवनी। कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान में कोविड -19 वैक्सीन का सेकेण्ड डोज लगाया जा रहा है। कौन सा बुधवार को नगर के टैगोर वार्ड सामुदायिक अस्पताल में बड़ी संख्या में वैक्सीन लगाने लोग पहुंचे।

जिला प्रशासन द्वारा आम जनता से अपील की गई है कि इस अभियान में अधिक से अधिक लोग वैक्सीन लगवाये एंव कोरोना महामारी से अपने आप को एवं दूसरों को सुरक्षित करें। जिला प्रशासन द्वारा 10 नवम्बर को आयोजित महाअभियान के लिए जिले में कुल 427 वैक्सीनेशन केन्द्र बनाऐं हैं। जिसमें छपारा विकासखण्ड अंतर्गत 39, लखनादौन विकासखण्ड अंतर्गत 78, गोपालगंज अंतर्गत 72, बरघाट विकासखण्ड अंतर्गत 59, घंसौर विकासखण्ड अंतर्गत 68, कुरई विकासखण्ड अंतर्गत 35, सिवनी नगरीय क्षेत्र अंतर्गत 14, धनौरा विकासखण्ड अंतर्गत 24 एवं केवलारी विकासखण्ड अंतर्गत 38 वैक्सीनेशन केन्द्र बनाए गए हैं, जहाँ आमजन अपनी सुविधानुसार वैक्सीनेशन करा सकते हैं।

सीएमओ ने नगर के आम नागरिकों से अपील की है कि विशेष महा टीकाकरण महाअभियान के अंतर्गत 10, 11 एवं 13 नवंबर 2021 को नगर के 14 सेंटरों में लगाई जायेगी। जिन्होनें वैक्सीन नहीं लगवाई है वे शासकीय प्राथमिक माध्यमिक शाला भैरोगंज, शास. पॉलीटेकनिक कॉलेज, मिशन हायर सेकेन्ड्री स्कूल सिवनी, सामुदायिक भवन टैगोर वार्ड सिवनी, शास. उर्दू प्राथ. शाला मेजर ध्यानचंद वार्ड, शास. तिलक माध्यमिक स्कूल, शास. प्राथमिक शाला हड्डी गोदाम भगत सिंह वार्ड, शास. न्यू प्राथमिक शाला गुरुनानक वार्ड, शास. उर्दू प्राथमिक शाला पानी टंकी पास सिवनी, शास. प्राथमिक शाला डुंडा सिवनी, शास. मठ कन्या शाला स्कूल सिवनी, शास.प्राथ.शाला गंगानगर सिवनी, शास.प्राथ.शाला अपर बैनगंगा कालोनी शास्त्री वार्ड सिवनी तथा शासकीय जिला चिकित्सालय सिवनी आदि टीकाकरण केन्द्रों में पहुंचकर आवश्यक रूप से वैक्सीन का द्वितीय डोज लगवाये।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *