सिवनी। देशभर में कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) लगाए जाने के लिए जोर-शोर से अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन, इस बीच कुछ मामले सामने आ रहे हैं, जो चौंकाने वाले होते हैं। सिवनी मुख्यालय में मरे हुए व्यक्ति को वैक्सीन का सेकेंड डोज (Vaccine Second Dose) लगाए जाने का मैसेज और सर्टिफिकेट भी जारी करने का मामला सामने आया है।
सिवनी में टारगेट पूरा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग उन लोगों का भी वैक्सीनेशन (Vaccination) कर रहा है, जिनकी मौत हो गई है। यह बात सुनने में अजीब लगती है, लेकिन यहां ऐसे लोगों के घरवालों के पास सेकेंड डोज के बधाई मैसेज पहुंच रहे हैं, जिनकी लगभग 6 महीने पहले ही मौत हो गई थी। इस घटना के बाद परिजन भी हैरान हैं।
नगर के प्रसिद्ध अधिवक्ता तिरूमलेश (हनी) शर्मा के पिता श्री इंदर चंद शर्मा का स्वर्गवास दिनांक 25 अप्रैल 2021 को हो गया था। दिनांक 06 नवम्बर 2021 को श्री शर्मा को मैसज के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुए की उनके स्वर्गीय पिता को तिलक स्कूल वैक्सीनेशन सेंटर मैं कोविशिल्ड वैक्सीन की द्वितीय खुराक लगी है। जिसका सर्टिफिकेट श्री शर्मा के मोबाइल पर प्राप्त हुआ। इस बात की शिकायत अधिवक्ता तिरूमलेश शर्मा ने ई-मैल के माध्यम से हैल्थ डायरेक्टर व कलेक्टर को की गई है किंतु अभी तक कोई स्पष्टीकरण प्राप्त नही हुआ है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।