सिवनी। लखनवाड़ा थाना के धनबर्रा टोला (सुकवाह) गांव में जमीनी विवाद पर भतीजों ने साथियों के साथ मिलकर चाचा की कुल्हाड़ी से हमला करके हत्या कर दी है।
जानकारी अनुसार लखनवाड़ा थाना के धनबर्रा टोला निवासी गोपाल यादव 40 वर्ष पर बीती रात उसी के भतीजे पंजू यादव, सहित तीन लोगों ने मिलकर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इससे आयी चोट के चलते गोपाल यादव की मृत्यु हो गई।
घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच के बाद आरोपितों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर लिया है।
पंलिस ने मृतक के शव का पंचनामा बना पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।आरोपित पंजू यादव सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस ने बताया है कि मृतक गोपाल यादव का अपने भतीजों के साथ सन् 2014 से ढाई एकड़ जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। जमीन का यह मामला कोर्ट मे भी विचाराधीन है। आए दिन इसी विवाद को लेकर चाचा-भतीजों में नरमा-गरमी का माहौल बना रहता था। जमीनी विवाद को लेकर ही बीती रात गोपाल यादव और उसके भतीजों के बीच विवाद शुरू हो गया और गुस्से में भतीजों ने मिलकर गोपाल के ऊपर कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया। जिससे गोपाल के शरीर में गंभीर चोट आ गयी और चोट के कारण उसकी मृत्यु हो गई
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।