सिवनी/ केवलारी। सिविल हॉस्पिटल केवलारी में एकत्रित एएनएम एवं अन्य कर्मचारियों ने मंगलवार को न्यू बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले खंड चिकित्सा अधिकारी अमित जैन को बुधवार 10 नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को लेकर के ज्ञापन सौंपा है।
6 जुलाई 2021 को विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में अनमोल टैब एवं 12 सूत्रीय मांगों के निराकरण करने के आश्वासन दिए जाने एवं जिसमें टेबलेट के वर्जन में सुधार एवं नया टैब जारी करने की मांग की थी। 4 माह बीत जाने के बाद भी शासन प्रशासन की ओर से समस्याओं और मांगों के निराकरण ना किए जाने के कारण से न्यू बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ अनिश्चितकालीन हड़ताल में चला गया।आज से टीकाकरण , फील्ड कार्य, कोविड-19 वैक्सीनेशन में बाधा होने की पूर्ण जवाबदेही शासन प्रशासन की होने का ज्ञापन में स्पष्ट उल्लेख किया है।
इस मौके पर श्रीमती माया राणा, श्रीमती गंगा बाई कुशराम, श्रीमती दुर्गा कुमरे, श्रीमती भलावी, श्रीमती मीना तिवारी एएनएम एवं प्रकाश भलावी सहित अन्य कर्मचारी गण उपस्थित थे।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।