मध्य प्रदेश सिवनी

ग्राम पंचायत हथनापुर में जन जागरूकता शिविर संपन्न

सिवनी। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के तत्वाधान में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार गत 2 अक्टूबर से 14 नवम्बर 2021 तक ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ अंतर्गत सिवनी जिले में जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैं। जिसके अंतर्गत ग्राम पंचायत हथनापुर जिला सिवनी में आज जन जागरूकता शिविर कार्यक्रम एवं विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में आमजनों को जागरूक करने के उद्देश्य से बाईक रैली का आयोजन किया गया। उक्त बाईक रैली को श्री पवन कुमार शर्मा, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिवनी ने हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस अवसर पर श्री सी.के. बारपेटे, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिवनी, न्यायालय के वरिष्ठ एवं कनिष्ठ न्यायाधीशगण एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे। रैली न्यायालय परिसर से नगर के मुख्य मार्ग एवं चौराहों कचहरी चौक, गणेश चौक, शुक्रवारी चौक, नगरपालिका, छिंदवाड़ा चौक, बस स्टैण्ड से होते हुये जिला न्यायालय सिवनी में पहुंची।

उक्त रैली में सम्मिलित प्रत्येक बाईक चालक द्वारा विधिक सेवा प्राधिकरण से संबंधित योजनाओं की तख्तियों का प्रदर्शन कर प्रचार-प्रसार का कार्य किया गया एवं विधिक सेवा दिवस व अमृत महोत्सव के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। सभी प्रतिभागियों को टीशर्ट प्रदान की गई, जिसमें सामने की ओर नालसा लोगो के साथ कानूनी साक्षरता, हटाये दुर्बलता एवं पीछे की ओर विधिक सेवा सप्ताह 8 से 14 नवम्बर 2021 अपने हक को जानें और कर्तव्यों का पालन करें छपा था।

कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमती दीपिका ठाकुर, जिला विधिक सहायता अधिकारी सिवनी द्वारा मॉं सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। तत्पश्चात विधिक सहायता अधिकारी श्रीमती दीपिका तारन द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी नागरिकों को कार्यक्रम के उद्देश्य के संबंध में अवगत कराया गया व राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा संचालित समस्त 10 योजनाओं, निःशुल्क विधिक सहायता एवं सलाह योजना, अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना, नेशनल लोक अदालत योजना के संबंध में जानकारी दी गई।

कार्यक्रम का संचालन विधिक सहायता अधिकारी द्वारा किया गया। साथ ही नागरिकों को मध्यस्थता योजना के संबंध में जानकारी देते हुए बतलाया कि, जिस प्रकार साधारण विवाद होने पर गांव के पंचों द्वारा विवाद के दोनों पक्षकारों को समझाईश दी जाकर मामला समझौते के माध्यम से समाप्त करने के प्रयास किए जाते हैं, उसी प्रकार से जब ऐसे मामले जो कि समझौते के माध्यम से निराकृत किये जा सकते हैं, को मध्यस्थता योजना के अंतर्गत पीठासीन न्यायिक अधिकारी द्वारा प्रकरण या वाद के दोनों पक्षकारों को सुना जाकर उनकी समस्याओं को समझकर उनके बीच समझौता कराया जाने का प्रयास किया जाता हैं एवं दोनों ही पक्षकारों के सहमति से मध्यस्थता के माध्यम से प्रकरण या वाद का निराकरण किया जाता हैं। साथ ही उनके द्वारा नेषनल लोक अदालत के आयोजन प्रत्येक तीन माह में होने एवं उसके माध्यम से प्रकरणों के निराकरण किए जाने के संबंध में उपस्थित नागरिकों को जानकारी दी गई। साथ ही जनजागरूकता एवं प्रचार प्रसार हेतु बनाई गई टीम द्वारा ग्राम पंचायत हथनापुर, मड़वा, जैतपुर कलॉ एवं संगई में डोर-टू-डोर अभियान के अंतर्गत पंपलेट्स वितरित कर जागरूक किया गया।

 महिला एवं बाल विकास विभाग से पर्यवेक्षक श्रीमती सीमा उईके द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, समेकित बाल विकास सेवा योजना एंव कोविड बाल कल्याण सेवा योजना के संबंध में उपस्थित नागरिकों को जानकारी दी गई।
साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित उज्जवल सिंह परमार, पी.सी.ओ. कृषि विभाग द्वारा बीज वितरण योजना के संबंध में जानकारी देते हुये बतलाया कि 8 किलोग्राम प्रति लाभार्थी मसूर मिनी किट निःशुल्क रूप से वितरित किया जा रहा है जिसका लाभ आप प्राप्त कर सकते है  व उपस्थित नागरिकों को विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। पशुपालन एवं डेरी उत्पादन विभाग द्वारा उपस्थित पशु चिकित्सक सक्षम चोपड़ा द्वारा पशु केवायसी योजना, पशु कृ़त्रिम गर्भाधान योजना  तथा पशु बीमा संबंधी योजना के विषय में आमजन को अवगत कराया जाकर लाभान्वित किया गया।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *