सिवनी। विकासखंड केवलारी अंतर्गत केवलारी से मलारा पहुँच मार्ग अत्यधिक जर्जर हालत में है। रेलवे ओवरब्रिज से कॉलोनी, मलारा, खरसारू, देवरी, थावरी, चिरचरा होते धनोरा मार्ग से जुड़ती है। इस मार्ग से छोटे छोटे बड़े वाहनों की आवाजाही सतत रूप से बनी रहती है। वाहन चालकों ने प्रशासन से मांग की है कि उक्त मार्ग को शीघ्र ही बनाया जाए।