सिवनी

जिले में एक परिसर में लगेंगी अनेक शालाएं, 366 शालाएं चयनित

सिवनी। सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि मध्यप्रदेश शासन आदिम जाति कल्याण विभाग मंत्रालय के निर्देशानुसार ”एक परिसर एक शाला” के संबंध में विस्तृत निर्देश जारी किये गये है, जिसमें 150 मीटर की परिधि में आने वाली आश्रम शाला, प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला, हाईस्कूल, एवं हायर सेकेन्ड्री शालाओं को एकीकृत परिसर के रूप में संचालित किया जायेगा। इस संबंध में स्पष्ट किया गया है कि वर्तमान में संचालित किसी भी स्तर की शालाओं को बंद नहीं किया जायेगा। सिवनी जिले में वर्तमान में आदिवासी विकास विभाग  द्वारा 1279 प्राथमिक शाला, 417 माध्यमिक शाला, 60 हाईस्कूल, 59 हायर सेकेण्डरी एवं 51 आश्रम शालायें संचालित हैं। एक परिसर एक शाला के क्रियान्वयन हेतु 150 मीटर की परिधि में आने वाली शालाओं में एकीकृत शाला का नाम वरिष्ठ स्तर की शाला के नाम से जाना जायेगा। आदिवासी विभाग सिवनी के अंतर्गत कुल 366 शालाओं को एकीकृत एक परिसर एक शाला के रूप में चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि एक परिसर एक शाला के क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है। समिति के सचिव सहायक आयुक्त, आदिवासी विभाग सिवनी होंगे। समिति उपरोक्त कार्यवाही के क्रियान्वयन के दौरान उत्पन्न होने वाली परिस्थितियों पर अंतिम निर्णय लेंगी। सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास सिवनी 15 जनवरी 2021 के पूर्व इस संबंध में एक परिसर एक शाला के संबंध में जनप्रतिनिधियों, पालकों एवं आमजनों के साथ बैठक कर उन्हें इस व्यवस्था के संबंध में जानकारी देंगे एवं उनकी राय प्राप्त करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *