सिवनी/केवलारी। अनंत विभूषित द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वतीजी महाराज के द्वारा नगर के हृदय स्थल दुर्गा चौक में प्रतिष्ठित श्री माता दुर्गा मां का छठवां महापर्व मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष त्रयोदशी एवं चतुर्दशी तिथि को देवताओं का आह्वान पूजन, नवारण पूजन, सप्तशती चंडी पाठ, सुहासिनी पूजन, यज्ञ, छप्पन भोग अर्पण, कन्या भोज एवं भंडारा के साथ समापन हुआ।
श्री माता के छठवें महापर्व में कोविड-19 कोराना महामारी के होने के चलते प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष श्रीमाता की भव्य शोभायात्रा से मंदिर समिति ने परहेज करते हुए मंदिर परिसर स्थल पर ही होने वाले सभी दैविक कार्यक्रम विधि विधान से संपन्न कराए, पूजन का कार्यक्रम मंदिर के महंत शास्त्री शशि भूषण तिवारी, पंडित ब्रजराज दुबे,के सानिध्य में दुर्गा मंदिर के प्रमुख सेवक नगर के प्रतिष्ठित मोदी परिवार के द्वारा परम्परा के अनुसार श्रीमाता को 56 भोग का अर्पण किया गया।
छप्पन भोग अर्पण पश्चात मंदिर परिसर में मंदिर समिति के सभी सेवकों के द्वारा कन्या पूजन ,कन्या भोज और विशाल भंडारा का आयोजन किया गया ।पुजन के यजमान श्रीमति सरोज प्रमोद मोदी ने श्री माता का पाठौत्सव महापर्व मे वर्ष 2020 में घटित प्राकृतिक आपदाओ, विपदाओं से भविष्य मे मानव जीवन की रक्षा के लिए प्रार्थना की।