सिवनी/घंसौर। जिले के ग्राम पंचायत झिंझरई निवासी समाज सेवी नारायण सिंह पटेल पिता बैजनाथ सिह ने नर्मदा नदी में पुल बनाने भारत के प्रधानमंत्री और स्पात मंत्री के साथ मुख्यमंत्री को पत्र लिखा की। विगत कई वर्षो की मांग है और पूर्व में 370 मीटर का सर्वे उक्त स्पॉट का हुआ था। जिसकी लगत 32 करोड़ थी और सबसे सकरा स्पॉट हार्ड वेस तकनिकी तोर पर था पर अभी तक नही बना। पुनः मांग की गई है कि पुलनिर्माण की समुचित कार्यवाही की जाये।