सिवनी। रविवार को दोपहर हुई झमाझम बारिश से शहर पूरा जलमग्न हो गया। गरज-चमक के साथ हुई मूसलाधार बारिश से नगर के निचले क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बन गई। वही केवलारी विकासखंड के ग्राम पंचायत पांजरा निवासी राजकुमार रज्जू मिश्रा, यादव की भैस जो समीप के जंगल में गईं थी आसमानी बिजली की चपेट में आने से 3 भैस की मौत हो गई।

टैगोर वार्ड बरघाट नाका हरिजन कल्याण थाना के सामने आसमानी बिजली की कड़क से बिजली के खंभे में लगे इंसुलेटर खराब हो गया। विद्युत वितरण कंपनी कंपनी के एई वरुण सारस्वत ने बताया कि आसमानी बिजली बड़ी लाइन पर भी जब गिरती है तो बिजली के तारों को ले जाने वाले इंसुलेटर भी खराब हो जाते हैं जिस से विद्युत प्रवाह अवरुद्ध होता है, इन्हें बदलने के लिए लाइन के नीचे चलकर पहले ढूंढना पड़ता है फिर बिजली कंर्मी गीले एवं फिसलन भरे खम्बे पर चढ़कर बदलता है।


वही टैगोर वार्ड अभिषेक-राजपूत कॉलोनी में स्थित सुमंत पार्क में बारिश का पानी भर जाने से पार्क पूरी तरह जलमग्न हो गया। वहीं सड़क किनारे कि नालियों में काफी तेज रफ्तार से पानी बहा।
राजपूत कॉलोनी स्थित डॉक्टर नेमा मार्ग में बनाई गई दो पुलियों में मिट्टी, पॉलीथिन जमा हो जाने से बारिश का पानी नालियों में सुचारू रूप से आगे नहीं बह सका, जिसके कारण बारिश का पानी सड़क पर भरा रहा। यहां से गुजरने वाले राहगीरों, वाहन चालकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।



— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

