Breaking
13 Nov 2025, Thu

जनप्रतिनिधि सो रहे, ग्रामीण रो रहे, कलेक्टर से लगा रहे चारगांव सड़क बनाने की गुहार, आज,,,

सिवनी। मंगलवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में ग्राम चारगांव से पीपरडाही एवं बिनेकी से चारगांव की सड़क सुधार करवाये जाने की मांग को लेकर परेशान ग्रामवासी कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने सड़क बनाए जाने की मांग का आवेदन कलेक्टर को सौंपा।

ग्रामवासियों ने जनप्रतिनिधियों द्वारा विकास कार्य नहीं किए जाने का आरोप लगाते हुए बताया कि गांव में ग्राम वासी मूलभूत समस्या से खासे परेशान हैं। यहां सड़क मार्ग अत्यधिक जर्जर कीचड़ दलदल से भरा हुआ है। जनप्रतिनिधि यहां जरा भी सुध नहीं लेते। ग्रामवासियों ने जनप्रतिनिधियों पर सिर्फ वोट लेने के दौरान गांव-गांव भ्रमण किए जाने का आरोप लगाया। वही परेशान ग्रामवासी आज मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचे और कलेक्टर को समस्याओं से अवगत कराया।

ग्रामवासी ग्राम चारगांव, बिनेकी, पीपरडाही के निवासी हैं। ग्रामीणों ने बताया कि हमारे ग्राम के बच्चे हाई स्कूल, मीडिल स्कूल पढ़ने के लिये जाते हैं, जिसमें सड़क अत्यंत ही खराब हो चुकी हैं। जगह-जगह गड्ढे एवं कीचड़ से दलदल में तबदील हैं। उक्त सड़क 3 कि.मी. लंबी हैं, छोटे-छोटे बच्चों को एवं सभी ग्राम के बच्चों को जो पढ़ने जाते हैं। अत्याधिक सड़क खराब होने से उनके शिक्षा में बुरा प्रभाव पड़ रहा हैं। शासन की योजना अनुसार साईकिल आवंटित हुई थी, जिसका भी उपयोग बच्चों द्वारा अत्याधिक खराब सड़क होने के कारण नहीं कर पा रहे हैं। साईकिल घर में खड़ी-खड़ी जंग लग रही हैं ।

उक्त सड़क दो पंचायत के मध्य पडती हैं। जिसमें ग्राम पंचायत पीपरडाही एवं ग्राम पंचायत जमुनिया पड़ती है। जिसमें दोनों गांव के सरपंच एवं सचिव किसी भी प्रकार से ध्यान नहीं दिया जा रहा हैं। ग्रामवासियों द्वारा कई बार आवेदन निवेदन किया गया किन्तु आज दिनांक तक कोई सुनवाई नहीं की गई। इसी रोड पर दो पुलिया पड़ती हैं। जिनकी हालत भी अत्यंत खराब हैं। बारिश होने पर बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं। ग्रामवासियों ने कलेक्टर को आज ज्ञापन सौंपकर शीघ्र ही पक्की सड़क बनाए जाने की मांग की है।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *