Breaking
27 Dec 2025, Sat

गांव-गांव में गूंज रहा कॉलेज चलो अभियान

कॉलेज चलो अभियान के प्रचार प्रसार में जुटी पीएम कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस की टीम

सिवनी। उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने और युवाओं को कॉलेज शिक्षा से जोड़ने के लिए मध्य प्रदेश शासन, उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार पीएम कॉलेज आफ एक्सीलेंस की टीम गाॅंव – गाॅंव जाकर ‘कॉलेज चलो अभियान’ का तेजी से प्रचार प्रसार कर रही है. पूरे प्रदेश में हर वर्ष उच्च शिक्षा विभाग में ई-प्रवेश प्रक्रिया के पहले कॉलेज चलो अभियान चलाया जाता है।

अभियान टीम ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बंडोल, शासकीय उमावि भोमा, शासकीय उमावि कान्हीवाड़ा और शासकीय उमावि मुंगवानी जैसे ग्रामीण स्कूलों का भ्रमण किया। नोडल अधिकारी डाॅ मुन्ना लाल चौधरी के नेतृत्व में टीम ने स्कूलों के विद्यार्थियों से संवाद कर काॅलेज में प्रवेश के लिए प्रेरित किया। अभियान दल ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 से छात्र छात्राओं को परिचित कराया और बैचलर डिग्री के मेजर, माइनर, एमडीसी तथा वोकेशनल विषयों के बारे में बताया. फील्ड प्रोजेक्ट, इंटर्नशिप, क्रेडिट सिस्टम, मल्टीपल एंट्री और मल्टीपल एक्जिट के साथ साथ विद्यार्थियों को शिक्षा नीति के नवीन प्रावधानों से अवगत कराया।

कामयाब कैरियर का निर्माण उच्च शिक्षा से ही संभव – कॉलेज चलो अभियान दल ने विद्यार्थियों को ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया। उच्च शिक्षा विभाग की कैरियर योजनाओं की जानकारी दी। अपने वक्तव्य में, डॉ जैन कुमार पंचेश्वर ने विद्यार्थियों से कहा कि सफल और कामयाब करियर का निर्माण उच्च शिक्षा से ही संभव होता है. उन्होंने उच्च शिक्षा विभाग की विभिन्न हितग्राही योजनाएं जैसे पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप, आवास योजना, गांव की बेटी योजना, मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना इत्यादि से विद्यार्थियों को अवगत कराया। डॉ. संतलाल डेहरिया ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से युवाओं का व्यक्तित्व विकास किया जाता है।

स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के द्वारा विभिन्न रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण, सेमिनार और कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। अभियान के दौरान, शिक्षकों सहित सभी विद्यालयों के प्राचार्य और हायर सेकेंडरी के छात्र-छात्राएं उत्साहपूर्वक शामिल हुए. डाॅ. मुन्नालाल चौधरी ने कॉलेज चलो अभियान को सफल बनाने के लिए सभी विद्यालयों के प्रति आभार जताया।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *