सिवनी। कन्ट्रोल रूम में आज थाना कान्हीवाड़ा में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक श्री अमान सिंह भलावी की 36 वर्ष की सफल पुलिस सेवा पर विदाई समारोह का भव्य आयोजन किया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक मिश्रा और रक्षित निरीक्षक प्रवीण नायडू द्वारा भलावी साहब का पुष्प माला से स्वागत कर शाल, श्रीफल, स्मृति चिह्न और उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस सम्मान समारोह में श्री भलावी का परिवार,पत्नी, बेटी व दामाद की गरिमामय उपस्थिति रही। पुलिस अधीक्षक द्वारा उन्हें स्वस्थ व सुखद जीवन हेतू शुभकामनाएं दी व परिवार जनों से चर्चा की और आगे सामाजिक जीवन में सक्रिय रहने के लिए मार्गदर्शन दिया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा उनकी 15 मार्च 1989 को जबलपुर जिले से भर्ती होकर अनुशासन पूर्वक जिन कार्यों का निर्वाहन किया को याद करते हुए बंधाई दी गई।
विदित हो कि श्री भलावी 2013 में प्रधान आरक्षक और 13 मार्च 2025 को ए एस आई पदोन्नत होकर सिवनी पदस्थापित हुए थे। श्री भलावी जी ने सेवा निवृति के अवसर पर भावुक होते हुए कहा कि “मैं अपने पुलिस परिवार से आज विदाई ले रहा हूं।”इस गौरवशाली पल व सम्मान समारोह में उपस्थित सभी पुलिस साथियों ने उनके स्वस्थ व समृद्ध जीवन की कामना की। कार्यक्रम का संचालन सूबेदार जितेंद्र रावतकर ने किया व नियंत्रण कक्ष प्रभारी निरीक्षक ओमेश्वर ठाकरे द्वारा शुभकामनाएं व सभी के प्रति आभार व्यक्त किया गया।


ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

