Breaking
28 Dec 2025, Sun

बड़ी संख्या में पकड़ाए जुआरी, सटोरिए और

सिवनी। माह में जुआ फड़ पर कोतवाली पुलिस की तीसरी बड़ी कार्यवाही (एक साथ 11 आरोपी गिरफ्त में 10200/- रुपये जप्त) दिसम्बर माह में अब तक कुल 40 जुआरियों पर कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता जुआ-सट्टा एवं अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त है। समय- समय पर कोतवाली पुलिस द्वारा जुआ-सट्टा रेड़ कार्रवाई की जाती रही हैं, इसी क्रम में एएसपी दीपक मिश्रा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमती श्रृध्दा सोनकर के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस द्वारा जुआरियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए महावीर वार्ड सिवनी में जुआ खेल रहे 11 जुआरियों को घेराबंदी कर रेड़ कार्रवाई करते हुए धर दबोचा।

दिनांक 26/12/2025 की को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई है कि महावीर वार्ड सिवनी कुछ लोग रुपये पैसों का दांव लगाकर हार जीत का खेल रहे जो तत्काल टीम गठित कर घेराबंदी कर दबिश देकर 11 जुआरियों को पकड़ने में सफलता हासिल हुई जुआरियों के पास से नकदी 10200/-रुपये एवं 52 तांस के पत्ते मिलने पर विधिवत् जप्त कर 01 जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबध्द किया गया।

उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी दिनांक 06/12/2025 को महालक्ष्मी नगर के पास नाला के किनारे ग्राम लूघरवाड़ा में चल रहे जुआ फड़ पर रेड कार्यवाही करते हुए 05 जुआरियों धरपकड़ कर 5070/- रुपये नकदी व 52 तांस के पत्ते 14/12/2025 को कृष्ण लॉन लूघरवाड़ा के पास चल रहे जुआ फड़ पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही करते हुए 09 जुआरियों की धरपकड़ कर जुआरियों के पास 7700 रुपये नकदी एवं 52 तांस के पत्ते दिनांक 15/12/2025 को अमन होटल के पास ओमकार सटोरिये के घर के पास से 03 जुआ फड़ो पर कार्यवाही करते हुए 15 जुआरियों से 4682/- राशि जप्त की गई।

जप्त कर जुआरियों के विरूध्द पृथक-पृथक 13 जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबध्द किया गया था।

नाम जुआरीः-

  1. गोलू पिता रामसेवक यादव उम्र 30 साल निवासी टैगोर वार्ड सिवनी।
  2. प्रदीप पिता मेकलाल करोसिया उम्र 55 साल निवासी टेगौर वार्ड सिवनी।
  3. संजय पिता स्व. मोतीलाल ब्रम्हे उम्र 43 साल निवासी नहर रोड भैरोगंज सिवनी।
  4. लखन पिता धन्दू यादव उम्र 45 साल निवासी बरघाट नाका टेगौर वार्ड सिवनी।
  5. अकिंत पिता बाबूलाल यादव उम्र 48 साल निवासी कालीचौंक सिवनी।
  6. राजू पिता सुरेश यादव उम्र 36 साल निवासी टैगोर वार्ड सिवनी।
  7. कमलेश पिता नेकलाल करोसिया उम्र 52 साल निवासी टैगोर वार्ड सिवनी ।
  8. कमल पिता जीवनलाल लाहोरिया उम्र 62 साल निवासी कालीचोंक सिवनी।
  9. राजेश पिता दुर्गाप्रसाद साहू उम्र 53 साल निवासी सी.व्ही. रमन वार्ड सिवनी।
  10. इरशाद पिता रफीक अली उम्र 40 साल निवासी टैगोर वार्ड सिवनी ।
  11. प्रमोद पिता स्व. नारायण यादव उम्र 40 साल कालीचौंक सिवनी।

जप्तीः- नकदी 10200/- रुपये एवं 52 तांस के पत्ते।

सराहनीय कार्य:- थाना प्रभारी कोतवाली सतीश तिवारी, यातायात थाना प्रभारी निरीक्षक विजय बघेल, सउनि जयवंत ठाकुर, जयवंत ठाकुर, प्र.आर. मनोज मरावी, मनोज पाल, आर. अजेन्द्र पाल, सतीश इनवाती, सिध्दार्थ शंकर दुबे, प्रदीप चौधरी, इरफानउद्दीन, लोकेश सरयाम, रविन्द्र कुशवाहा, थाना यातायात से आर. पंकज शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।

सटोरियों पर कोतवाली पुलिस की रेड़ कार्यवाही (04 सटोरी गिरफ्त में सट्टा पट्टी सहित 4100/- रुपये नकदी राशि जप्त)

कोतवाली पुलिस द्वारा जुआरियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए कर्वे कालोनी दसलागर के पास सिवनी में सट्टा पट्टी लिख रहे 05 सटोरियों को घेराबंदी कर रेड़ कार्रवाई करते हुए धर दबोचा।

उल्लेखनीय है कि आज दिनांक 24/12/2025 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई है कि कर्वे कालोनी दसलागर के पास सिवनी में कुछ लोग सट्टा पट्टी लिखकर रुपये पैसों का दांव लगाकर हार जीत का खेल रहे जो तत्काल टीम गठित कर घेराबंदी कर दबिश देकर 05 सटोरियों को पकड़ने में सफलता हासिल हुई जिसमें सटोरियों के पास से नकदी 4100 रुपये एवं सट्टा पट्टी मिलने पर विधिवत् जप्त कर 05 प्रकरण सट्टा एक्ट के तहत अपराध पंजीबध्द किया गया।

नाम सटोरी:-

  1. लता कुल्हाडे पति धनीराम कुल्हाडे उम्र 45 वर्ष निवासी भैरोगंज सिवनी जिला सिवनी
  2. धनीराम पिता टेकचंद कुल्हाडे उम्र 52 वर्ष निवासी कर्वे कालोनी सिवनी थाना कोतवाली जिला सिवनी
  3. अनखलाल पिता बारेलाल कुमरे उम्र 64 वर्ष निवासी कन्हान पिपरिया थाना कान्हीवाड़ा जिला सिवनी।
  4. संतोष पंचेश्वर पिता रामेलाल पंचेश्वर उम्र 28 वर्ष निवासी परतापुर रोड़ बायपास थाना कोतवाली जिला सिवनी
  5. सुखराम परते पिता विष्णु परते उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम भोमाखेड़ा थाना बंडोल जिला सिवनी

जप्ती:- 4100 रुपये नकदी एवं सट्टा पट्टी।

सराहनीय कार्य :- थाना प्रभारी कोतवाली श्री सतीश तिवारी, प्र. आर. मुकेश गोंडाने, मनोज मरावी, प्रशांत राठौर, कृष्णकुमार वानखेड़े, मनोज पाल, आर. प्रतीक बघेल, रत्नेश कुशवाहा, सिध्दार्थ दुबे, विसराम धुर्वे, प्रदीप चौधरी, लोकेश सरयाम, इरफानुद्दीन खान, प्रियंका साहू, सैनिक मोहम्मद वकील की सराहनीय भूमिका रही।

फरार चल रहे गौ-वंश तस्करों को कोतवाली पुलिस ने धर दबोचा

पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता द्वारा गौवंश तस्करी व अवैध परिवहन पर न केवल संवेदनशील हैं अपितु गौवंश तस्करों पर लगातार कार्यवाही हेतु सक्त हैं, जो इसी क्रम में  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  दीपक मिश्रा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सिवनी श्रीमती श्रृध्दा सोनकर के कुशल मार्गदर्शन में कोतवाली थाना प्रभारी सतीश तिवारी के नेतृत्व में कोतवाली टीम के द्वारा दिनांक 14/12/25 को दस चक्का ट्रक से 31 नग गौ-वंश को मुक्त कराया गया।

उल्लेखनीय है कि दिनांक 14/12/2025 की रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर सूचना पर मुंगवानी रोड़ पर गौ-तस्करों के द्वारा एक दस चका ट्रक क्रमांक MH-31 DS-1393 में 31 नग गौवंश को ठूस-ठूस कर क्रूरता, बर्बरता पूर्वक भरकर अवैध रूप से गौ-वंश का परिवहन करते हुए पुलिस की रेड कार्यवाही के दौरान ट्रक छोडकर भागने वाले 02 आरोपियों को आज दिनांक 27/12/2025 को संदिग्ध रुप से सिवनी में घूमते हुए पकडे जाने, आरोपियों से सुक्ष्मता से पूछताछ करने पर आरोपी वाहन स्वामी महेन्द्र बारापात्रे पिता रामभाव बारापात्रे उम्र 34 वर्ष निवासी विनोवा भावे नगर नागपुर महाराष्ट्र, ट्रक चालक रविन्द्र रेड्डी पिता अनिल रेड्डी उम्र 42 वर्ष निवासी संजय गांधी नगर नागपुर महाराष्ट्र के द्वारा अपराध स्वीकार करते हुए घटना दिनांक 13-14 दिसम्बर की रात्रि में नरसिंहपुर से 31 नग गौवंश को भरकर परिवहन करना, कत्लखाना लेकर जाते समय मुंगवानी रोड़ पर पुलिस को देखकर मौके से ट्रक को छोडकर भाग जाना बताये है। उपरोक्त दोनों आरोपियों को थाना कोतवाली पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष रिमांड पर पेश किया गया है।

पूर्व में जप्त शुदा संपत्ति :- 01. एक दस चका ट्रक क्रमांक MH-31DS-1393 कीमती करीबन-

1000000/- रूपये ।

  1. 31 नग गौ-वंश कीमती करीबन 4,10,000/- रूपये ।

नाम आरोपी :- 1. वाहन स्वानी महेन्द्र बारापात्रे पिता रामभाव बारापात्रे उम्र 34 वर्ष निवासी विनोवा भावे नगर नागपुर महाराष्ट्र

  1. ट्रक चालक रविन्द्र रेड्डी पिता अनिल रेड्डी उम्र 42 वर्ष निवासी संजय गांधी नगर नागपुर महाराष्ट्र

सराहनीय कार्य :-निरीक्षक सतीश तिवारी, सउनि जयदीप सेंगर, प्र.आर. मुकेश गोंडाने, आर. प्रदीप चौधरी, मुकेश चौरिया, रत्नेश कुशवाहा, रविन्द्र डहेरिया, सतीश इनवाती, इरफानउद्दीन खान की महत्वपूर्ण भूमिका रहीं।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *