सिवनी। सिवनी में 19-20 साल के तीन लड़कों ने मिलकर अपने एक दोस्त की हत्या कर उसे झाड़ी में फेंक दिया। चूना भट्टी निवासी राजा अहिरवार पिता सुरेश अहिरवार उम्र 19 वर्ष निवासी चूना भट्टी के परिजनों द्वारा 26 अगस्त 2021 को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी थी।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार राजा अहिरवार के तीन साथी आयुष उम्र 19 वर्ष निवासी डूंडासिवनी, संदीप गोस्वामी उम्र 19 वर्ष निवासी आमाझिरिया एवं अमर निवासी कटंगी द्वारा राजा अहिरवार को मारकर चूनाभट्टी के पास स्थित जंगल में झाड़ियों के बीच शव को छोड़ दिया गया था। पुलिस द्वारा इन तीनों आरोपियों के साथ जाकर शव को देखा गया और शव को झाड़ियों से निकाला गया। शव की स्थिति इतनी खराब हो चुकी थी कि उसका पोस्टमार्टम सिवनी में होना संभव नहीं था अतः शव को मंगलवार 28 सितम्बर को परिजन, एक डॉक्टर एवं पुलिस मिलकर जबलपुर लेकर गए हैं। उपरोक्त आरोपियों पर पुलिस द्वारा धारा 201, 302, 120 बी. 34. 3, 2, 5 एसटी, एससी एक्ट के तहत मामला कायम कर लिया गया है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।