सिवनी। जिंदल अस्पताल भैरोगंज में कवरेज के दौरान एक पत्रकार के साथ मारपीट, गाली-गलौज एवं जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। शिकायत के आधार पर थाना सिवनी पुलिस ने अस्पताल संचालक सहित अन्य के विरुद्ध FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार संवाददूत समाचार पत्र के प्रधान संपादक जानी मोहल्ला कबीर वार्ड निवासी पत्रकार सतीश मिश्रा 28 दिसंबर 2025 की सुबह लगभग 10 से 10:30 बजे के बीच अस्पताल पहुंचे थे। यहां एक व्यक्ति की मृत्यु के बाद शव को लेकर परिजनों और अस्पताल प्रबंधन के बीच विवाद की सूचना मिली थी, जिस पर पत्रकार कवरेज करने पहुँचे।
शिकायत के अनुसार मृतक की महिला परिजन से बात करने के दौरान अस्पताल कर्मचारी विशाल दुबे ने कैमरा बंद करने को कहा। इसी दौरान अस्पताल संचालक सुनील अग्रवाल पहुंचे और पत्रकार पर शराब पीकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए गाली-गलौज की। रोकने पर उनका गला पकड़कर दीवार से धक्का देने तथा थप्पड़ मारने का आरोप लगाया गया है। इस दौरान पत्रकार का माइक और कैमरा स्टैंड भी क्षतिग्रस्त हुआ तथा गले में पहनी चांदी की चैन टूट गई।
शिकायत में यह भी उल्लेख है कि यशवंत उपाध्याय एवं विशाल दुबे ने भी लात-घूंसे से मारपीट की तथा कमरे में बंद कर इंजेक्शन देने जैसी धमकी दी। साथ ही पुनः अस्पताल के आसपास दिखने पर जान से मारने की धमकी दिए जाने का आरोप है।
घटनाक्रम के बाद पत्रकार अपने साथियों के साथ थाने पहुँचे और रिपोर्ट दर्ज कराई। थाना सिवनी में FIR क्रमांक 1028/2025 दिनांक 28/12/2025 को शाम 7:35 बजे दर्ज की गई। पुलिस ने मामले में भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 296(बी), 115(2), 351(2), 324(4) एवं 503(1) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस ने शिकायत प्राप्त कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

