एक ही रात में शहर के 02 स्थानों में चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय शातिर 02 चोर कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में बुधवारी शराब दुकान में चोरी करने की थी तैयारी
सिवनी। कोतवाली पुलिस ने चोरी की 02 घटनाओं का खुलासा किया हैं। चोरी की घटनाओं में दिनांक 25/12/2025 को मोहम्मद अरशद निवासी गरीब नबाज मस्जिद के पास संजय वार्ड सिवनी द्वारा इसकी बुधवाजी बाजार ईदगाह मस्जिद के पास शंकर मढिया कॉम्पलेक्स दुकान न.13 में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ताला तोड़कर दुकान से लगभग 6000 रुपये चोरी कर लेने की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 1019/2025 धारा 331(4), 305 (A) बीएनएस का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
इसी प्रकार दिनांक 25/12/2025 को शम्भू दयाल दीक्षित निवासी परतापुर रोड़ बायपास के पास सिवनी के द्वारा शंकर मढिया मंदिर का ताला तोडकर दानपेटी से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मंदिर से 3500/- रुपये चोरी एवं दीपक खाद बीज केन्द्र में भी शटर तोडने का प्रयास किया गया था कर लेने की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 1018/2025 धारा 331(4), 305 (A) बीएनएस का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना को अंजाम देने करने वाले अज्ञात आरोपी की तलाश पतासाजी हेतु थाना स्तर पर टीम गठित की गई एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर संदिग्धों की तलास पतासाजी की गई जो संदिग्ध सुनील उर्फ बादशाह शिववंशी एवं परवीन उर्फ रवि मरकाम दिनांक 26/12/2025 को रेलवे स्टेशन के पास रात्रि में घूमते फिरते एवं सिवनी शहर में मिले जिसने कड़ाई से पूछताछ करने पर दिनांक 25/12/2025 को शंकर मढिया मंदिर में एवं शंकर मढिया के पास स्थित अंडे की दुकान में चोरी करना बताये जिसके पास से चोरी में प्रयुक्त लोहे की राड़ एवं कटर एवं उक्त स्थानों में चोरी की राशि 9500/- रुपये विधिवत् जप्त करने उपरांत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल सिवनी भेजा गया है।
पूछताछ में चोरों द्वारा बुधवारी शराब दुकान में चोरी करने की तैयारी की करने की बात बतायी थी।
पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड –
- आरोपी सुनील उर्फ बादशाह पिता देवराव शिववंशी जाति कतिया निवासी शाहपुर थाना वरूढ जिला अमरावती महाराष्ट्र के विरूध्द महाराष्ट्र एवं मध्यप्रदेश में चोरी एवं नकबजनी के 09 प्रकरण एवं मारपीट के 02, आत्महत्या का प्रयास का 01 प्रकरण एवं मु.पो.का के 02 प्रकरण पंजीबध्द है।
- परवीन उर्फ रवि पिता फूलचंद मरकाम निवासी चाटवा थाना पांढुर्ना के विरूध्द महाराष्ट्र एवं मध्यप्रदेश में 05 चोरी एवं नकबजनी एवं 01 मारपीट का प्रकरण पंजीबध्द है।
जप्तीः- 1. अपराध क्रमांक 1019/2025 धारा 331(4), 305(A) बीएनएस के अपराध में 6000/- रुपये नकदी।
- अपराध क्रमांक 1018/2025 धारा 331(4),305 (A) बीएनएस के प्रकरण में 3500/- रुपये नकदी।
कुल नकदी 9500/- रुपये
गिरफ़्तार आरोपीः- 1. सुनील उर्फ बादशाह पिता देवराव शिववंशी जाति कतिया उम्र 24 वर्ष निवासी शाहपुर थाना वरूढ जिला अमरावती महाराष्ट्र।
- परवीन उर्फ रवि पिता फूलचंद मरकाम उम्र 32 वर्ष निवासी चाटवा थाना पांढुर्ना
सराहनीय कार्य:- थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक श्री सतीश तिवारी, उनि जयशंकर उइके, सउनि दिनेश रघुवंशी, सउनि जसवंत ठाकुर, प्र.आर. मनोज पाल, चन्द्रप्रकाश अडमें, पंकज सोलंकी, मिथलेश उइके की विशेष भूमिका रहीं हैं।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

