सिवनी। पुलिस ने मुंगवानी स्थित जैन मंदिर से चोरी गए सात कलश बरामद कर लिए है। वहीं एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया है कि सोमवार को योगेन्द्र पुत्र मानकचंद जैन निवासी मुंगवानी ने मंदिर में चोररी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें बताया था कि मुंगवानी कला में स्थित तरण तारण जैन मंदिर के छत पर लगे 8 नग कलशों में से 7 नग कलश रविवार रात चोरी हो गए है। इस पर अज्ञात आरोपित के खिलाफ कायम कर विवेचना में लिया गया।
एएसपी एसके मरावी ने मामले में थाना प्रभारी बंडोल को पुलिस बल के साथ मुखबिर सूचना पर कार्रवाई के लिए आदेशित किया गया।
थाना प्रभारी बंडोल ने थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित कर अज्ञात चोर की पतासाजी के प्रयास प्रारंभ किए। पुलिस टीम ने विवेचना के दौरान प्राप्त साक्ष्यों व मुखवीर सूचना के आधार पर रिपोर्ट के 3 घंटों के भीतर संदेही अंकित उपाध्याय (23) निवासी सापापार को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इसमें आरोपित ने जैन मंदिर से कलश चोरी करना स्वीकार किया। आरोपित अंकित के कब्जे से चोरी के 7 नग कलश कीमती 23,000 रुपये जब्त किए गए। आरोपित को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी बंडोल पंचमलाल देशमुख, एसआई विष्णु वर्मा, एएसआई बीएस प्रजापति, कार्यवाहक एएसआई संतोष सोनी, आरक्षक सुधीर डेहरिया, आरक्षक जितेन्द्र रंगारे का योगदान रहा।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।