मंडला। सिवनी के पड़ोसी जिला मंडला में स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं ने स्कूल के क्लास रूम को शादी का मंडप तैयार कर वहां क्लास रूम की बेंच पर खड़ी होकर बहारों फूल बरसाओ मेरा महबूब आया है और मुबारक हो तुमको यह शादी तुम्हारी जैसे बॉलीवुड गाने पर डांस करते हुए स्कूल की आईडी को वरमाला का रूप देकर गले में डालने व स्कूल में साफ सफाई के लिए प्रयुक्त होने वाली झाड़ू व अन्य सामान का उपयोग करते हुए शादी विवाह करने वाली रील बना डाली। रील वायरल होने के बाद अब मंडला कलेक्टर ने जांच दल गठित कर दिया है। किसी बारातियों के स्वागत किया जाने जैसा अब जांच दल के अधिकारियों का स्वागत स्कूल में होगा!
बिछिया विकासखंड के पीएम श्री विद्यालय घोंटा (घुटास) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें छात्राएं क्लासरूम के भीतर पढ़ाई करने के बजाय शादी का नाटक और रील बनाती नजर आ रही हैं। मामला जिला कलेक्टर सोमेश मिश्रा के संज्ञान में आने के बाद शिक्षा विभाग ने कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए हैं।




आईडी कार्ड की बनाई वरमाला – वायरल वीडियो में छात्राएं क्लास रूम की बेंच पर खडी होकर बहारों फूल बरसाओ, मेरे हाथ में तेरा हाथ हो और मुबारक हो तुमको यह शादी तुम्हारी जैसे बॉलीवुड गानों पर डांस कर रही हैं। हद तो तब हो गई जब छात्राओं ने स्कूल के फर्नीचर को शादी का मंडप बना दिया और किताबों की जगह अपने आईडी कार्ड को वरमाला की तरह इस्तेमाल किया। वीडियो में शादी की रस्मों के नाटक के लिए स्कूल के झाडू और क्लासरूम के अन्य सामान का भी उपयोग किया गया है।
जांच दल गठित, दोषियों पर गिरेगी गाज – वीडियो वायरल होने के बाद सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग, वंदना गुप्ता ने मामले को गंभीरता से लिया है। कलेक्टर के आदेश पर एक संयुक्त जांच टीम का गठन किया गया है, जिसमें विकासखंड शिक्षा अधिकारी, बीआरसी, भीमडोंगरी हाई स्कूल के प्राचार्य और घुटास स्कूल के शिक्षक शामिल हैं। सहायक आयुक्त ने स्पष्ट किया है कि जांच प्रतिवेदन प्राप्त होते ही इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार लोगों और संबंधितों पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

