https://youtu.be/oEy0UAYpecY
सिवनी। ग्राम पीपरवानी मैं संगरिया नान्हे के घर में घुसे एक काफी बड़े अजगर को देख हड़कंप मच गया। मौके से वन विभाग से संपर्क किया गया। जिस पर प्रवीण यादव वनरक्षक द्वारा अजगर को रेस्क्यू किया गया।
मौके पर राजेश निर्मलकर प्रशिक्षु वनरक्षक भी उपस्थित थे प्रवीण यादव वनरक्षक द्वारा बताया गया कि अजगर एक संरक्षित वन्यप्राणी है एवम इसे नुकसान पहुचाने पर वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम की विभिन्न धाराओं मैं कठोर दंड के प्रावधान है।


— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

