सिवनी। जिले भर में सोमवार 27 सितंबर को वैक्सीनेशन महाअभियान के चतुर्थ चरण में 21030 लोगों को टीके लगे।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ लोकेश चौहान ने बताया कि वैक्सीनेशन महा अभियान के चतुर्थ चरण में बरघाट 1884, छपारा 2230, धनोरा 4055, घंसौर 1869, गोपालगंज 2494, केवलारी 2781, कुरई 1095,लखनादौन 3045, सिवनी ग्रामीण 1577 लोगों को टीके लगे। इस प्रकार जिले भर में कुल 21030 लोगों को टीके लगे।
नगर परिषद लखनादौन में हुआ शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन
मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर परिषद लखनादौन द्वारा जानकारी दी गई कि नगर परिषद लखनादौन की कुल जनसंख्या 17302 है, इसमें से 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों की जनसंख्या 12998 है। नगर परिषद की अद्यतन मतदाता सूची में कुल 14683 नाम दर्ज है। उन्होंने बताया कि 27 सितंबर वैक्सीनेशन महाअभियान के आयोजित हुए चतुर्थ चरण में नगर परिषद लखनादौन में कुल 13519 नागरिकों को कोविड -19 का प्रथम डोज का टीका लगाया जा चुका है।
नगर परिषद लखनादौन के 1164 हितग्राही 18 वर्ष से अधिक आयु के कुछ लोग ऐसे हैं जो काम की तलाश में गांव से बाहर चले गए हैं, गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं तथा कुछ लोगों की मृत्यु हो चुकी है। मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर पंचायत लखनादौन ने बताया कि नगर परिषद में 18 वर्ष से अधिक आयु का कोई पात्र नागरिक कोविड वैक्सीन से वंचित नहीं है। कोविड -19 के वैक्सीनेशन की प्रथम डोज लगाने का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण हो चुका है।
28 सितंबर को 6 केंद्रों में लगेगी वेक्सीन
सिवनी। नगरीय क्षेत्र में दिनांक 28 सितंबर को प्रातः 08ः00 से 06:00 बजे तक, नगर के 06 टीकाकरण केन्द्रों मे वेक्सीनेशन किया जावेगा। जिन व्यक्तियों ने अभी तक वेक्सीन नही लगवा पाए है वे निम्न केंद्र में जाकर 💉 वैक्सीन लगवा सकते है।
💉 टीकाकरण केन्द्र निम्नानुसार है👉-
- शासकीय प्राथमिक माध्यमिक शाला भैरोगंज सिवनी
- शा.पॉलीटेकनिक कॉलेज बारापत्थर सिवनी
- मिशन हायर सेकेण्ड्री स्कूल सिवनी
- सामुदायिक भवन टैगोर वार्ड सिवनी
- शा. उर्दू कन्या शाला म्युनिसिपल ग्राउंड बस स्टैंड सिवनी
- शा.तिलक स्कूल सिवनी
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।