सिवनी। सँयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय आह्वान पर आज देश व्यापी स्वेछिक बंद का ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक असर दिखाई दिया तो वही सिवनी में मिला जुला असर रहा।
मोर्चा के अहं घटक राष्ट्रीय किसान मजदूर महासभा, अखिल भारतीय किसान सभा, किसान संघर्ष समिति, अन्नदाता के कार्यकर्ताओं पदाधिकारी व अन्य किसान मजदूर युवा नौजवान समर्थक अपरान्ह 1 बजे जिला मुख्यालय के मिशन स्कूल ग्राउंड से पैदल रैली निकाल गांधी चौक नेहरू रोड बुधवारी बाजार से नगरपालिका बसस्टैंड कचहरी चौक होते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुँच काले कानून रद्द करो,फसल हमारी भाव तुम्हारा नहीं चलेगा जैसे क्रांतिकारी नारों के साथ मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध में प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगों का ज्ञापन सौपा।
राजेश पटेल जिला प्रवक्ता /मीडिया प्रभारी सँयुक्त किसान मोर्चा सिवनी ने बताया कि किसान आंदोलन के 10 माह पूर्ण होने पर किसानों द्वारा स्वेछिक भारत बंद का समर्थन प्रमुख राजनीतिक/गैर राजनीतिक दलों व संगठनों द्वारा अपनी जिम्मेदारी की अदायगी के लिए धन्यवाद प्रेषित किया है। रैली प्रर्दशन उपरांत ग्रामीण क्षेत्रों से आये किसान आंदोलन के समर्थकों की बैठक संपन्न हुई ।जिसमें 2 अक्टूबर गांधी जयंती भोमा में मनाए जाने व समस्त किसान संगठनों की युद्ध स्तर पर ग्राम इकाई गठन करने का निर्णय लिया गया।


— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।