सिवनी। क्षेत्रीय जनसमस्याओं को जैतपुरकला के सभा मंच में बैठे आंदोलन का सातवें दिन लखनवाड़ा थाना पुलिस ने धरना स्थल में पहुँच कर संज्ञान लिया। जिन्हें जिला स्तरीय प्रदेश स्तरीय जनसमस्याओं का मांग ज्ञापन पत्र की प्रति सौपी गई । शांति सुरक्षा व्यवस्था के सम्बंध में विस्तार से चर्चा की गई।
सँयुक्त किसान मोर्चा की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में राजेश पटेल ने बताया कि विश्वस्त सूत्रों के अनुसार जिले के एक विघ्न सन्तोषी राजनीतिक दल के नेता द्वारा जनहितकारी मांगों पर षड्यंत कर जैतपुरकला में चल रहे आंदोलन पर जिला प्रशासन को पत्र के माध्यम से गुमराह करने का प्रयास किया गया है। उक्त नेता द्वारा पूर्व में भी लालच षड्यंत्र कर आंदोलन को तोड़ने का भी प्रयास किया गया था जो विफल रहा है।
धरना स्थल पर पहुँची पुलिस टीम को कार्यकारी अध्यक्ष कामरेड अली एम आर खान द्वारा सभी उपस्थित आंदोलनकारियों सँयुक्त किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष पी आर इनवाती, जिला प्रवक्ता राजेश पटेल, किसान संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष रामकुमार सनोडिया, भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह उर्फ मोनू राय, अंगद सिंह बघेल चतुर्भुज बघेल, सतीश तिवारी, बसंत बघेल, श्रीराम बघेल, हरिराम बघेल व अन्य दर्जनों उपस्थित आंदोलनकारियों का परिचय करवाया गया। ओर पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था बाबद समय समय पर पुलिस खोज खबर रखे जाने आश्वस्त किया गया।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।