सिवनी। औषधि निरीक्षक खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग सिवनी द्वारा जानकारी दी गई कि विगत दिनों सिवनी में स्थित दवा दुकानों मेसर्स आदित्य मेडिकल एजेंसीज आजाद वार्ड सिवनी व बरघाट स्थित मेसर्स जय मेडिकोज का औचक निरीक्षण किया गया था।
मेसर्स आदित्य मेडिकल एजेंसीज को निरीक्षण के दौरान कम्पीटेन्ट पर्सन उपस्थित न होने, एक्सपायर्ड दवाओं के स्टॉक पर नियमानुसार लेबल न लगाए जाने एवं क्रय-विक्रय रिकार्ड में अंतर पाए जाने पर एवं मेसर्स जय मेडिकोज में निरीक्षण के दौरान रेफीजरेटर बंद पाए जाने औषधि अनुज्ञप्तियाँ उचित स्थान पर चस्पा न पाए जाने व वांछित दवाओं का विक्रय रिकार्ड प्रस्तुत न कर पाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था।
उक्त दोनो कारण बताओ नोटिस का संतोषजनक उत्तर न दे पाने की स्थिति में प्रशासनिक कार्यवाही करते हुए दोनों दवा संचालकों मेसर्स आदित्य मेडिकल एजेंसीज सिवनी तथा मेसर्स जय मेडिकोज बरघाट को जारी औषधि अनुज्ञप्तियाँ 07 दिवस के लिए निलंबित की गई हैं। निलंबन अवधि के दौरान उक्त प्रतिष्ठान द्वारा औषधियों का कय एंव विक्रय पूर्णतः अवैधानिक माना जाएगा एंव औषधि विकेता द्वारा निलंबन अवधि के दौरान दुकान खोलने पर दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।