सिवनी। पुलिस अधीक्षक सिवनी कुमार प्रतीक व्दारा अवैध गतिविधियों के नियत्रंण कार्यवाही हेतु सभी व थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिवनी श्री श्याम कुमार मरावी एसडीओपी सिवनी भगतसिंह घोठरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बंडोल दिलीप पंचेश्वर के द्वारा लगातार थाना क्षेत्र में सक्रियता के साथ कार्यवाही की जा रही है।
थाना प्रभारी बंडोल दिलीप पंचेश्वर के द्वारा क्षेत्र मे लागातार अवैध गतिविधियों पर लगाम कस के रखा जा रहा है। इसी मुस्तैदी के दौरान दिनांक 01 अगस्त 21 एवं 02 अगस्त 21 को मुखबीर । सूचना पर कार्यवाही करते हुये थाना स्तर पर गठित टीम उनि. महेश दुबे, सउनि. बी.एस. प्रजापति, सउनि, अशोक सेन, प्र. आर. जसवंतसिंह, प्र. आर. सकनसिंह सरयाम, प्र. आर. विनोद बघेल, के द्वारा लगातार ताबङतोङ कार्यवाही करते हुये अवैध शराब बिक्री करने वालो 09 लोगो के विरुद्ध 34 (1) आबकारी एक्ट के तहत के कार्यवाही की गई एवं कुल 56 लीटर कीमती 5600/- रुपये की अवैध शराब जप्त की गई एवं कुल 103 किग्रा. महुआ लहान को मौके पर नष्ट किया गया है। इस कार्यवाही के साथ साथ उक्त लोगों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही पृथक से की गई।
आरोपीः- 1. शुभम पिता राजेन्द डेहरिया उम्र 19 साल निवासी गोरखपूर कला। 2. लेखचंद पिता जबरसिंह बंजारा उम्र 23 साल निवासी ग्राम बोरिया।
- रविकांत पिता मानसिंह उइके उम्र 24 साल निवासी गोरखपूर कला।
- मदन पिता करनसिंह कुमरे उम्र 40 साल निवासी ग्राम थावरी ।
- काशीराम पिता अतरसिंह धुर्वे उम्र 30 साल निवासी ग्राम महुआ टोला (बिहिरिया)
- सुक्लु पिता गोदी रज्जङ उम्र 53 साल निवासी ग्राम चौडा ।
- माहसिंह पिता लल्लू रज्जङ उम्र 53 साल निवासी ग्राम चौङा । 8. कन्हैया पिता प्यारेलाल यादव उम्र 30 साल निवासी ग्राम राहिवाङा ।
- संजय पिता चतुरसिंह राजपूत उम्र 36 साल निवासी ग्राम झिलमिली।
इस कार्य में थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्वर, उनि. महेश दुबे, सउनि. बी. एस. प्रजापति, सउनि, अशोक सेन, प्र.आर. जसवंतसिंह, प्र. आर. सकनसिंह सरयाम, प्र. आर. विनोद बघेल, आर. बृजेन्द्र लोखण्डे, आर. राजेश सरयाम का सराहनीय योगदान रहा।
थाना धूमा पुलिस द्वारा अवैध शराब पर कार्यवाही
थाना प्रभारी धूमा द्वारा पुलिस टीमों को मुखबिर के बताये गये स्थान पर दबिश हेतु भेजा गया। पुलिस टीम द्वारा थाना धूमा के टंकी मोहल्ला निवासी इतिया बाई के घर दबिशदी गई। कार्यवाही के दौरान मौके से 100 किग्रा. महुआ लाहन प्राप्त हुआ जिसे मौके पर नष्ट किया गया।
कुल नष्ट संपत्ति :- कुल 100 किलोग्राम महुआ लाहन ।
सराहनीय कार्य :- कार्यवाही में थाना प्रभारी राहुल बघेल, सउनि ठाकुर, रवि यादव, ओजीलाल योगदान रहा।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।