सिवनी। पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक द्वारा अवैध उत्खनन की गतिविधियों पर नियंत्रण व वैधानिक कार्यवाही करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसके मरावी, समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) व समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया। इसी तारतम्य में दिनांक 02 अगस्त 2021 को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम खैरघाट बावनथड़ी नदी में पोकलेन मशीन द्वारा रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है।
उक्त सूचना की प्राप्ति पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा थाना कुरई एवं थाना कोतवाली की टीम का गठन कर कार्यवाही हेतु मुखबिर के बताए स्थान खैरघाट बावनथड़ी नदी पर दबिश हेतु रवाना किया गया। टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर रेड की गई जिसमें पुलिस को आता देख पोकलेन मशीन का चालक द्वारा पोकलेन मशीन को नदी के ऊपर लाकर खड़ा कर रात के अंधेरा का फायदा उठाकर भाग गया। पोकलेन मशीन चालक द्वारा मौके से अवैध उत्खनन करने के साक्ष्य मिले जिसमे नदी से 100 मीटर दूरी पर अवैध रेत के ढेर पाए गए। टीम द्वारा पोकलेन मशीन को विधिवत जप्त कर थाना कुरई में अपराध क्र. 298/2021 धारा 379,414 भादवि एवं धारा 4,21 खान एवं खनिज एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मौके से प्राप्त अवैध रेत भंडार का माईनिंग अधिकारी द्वारा आंकलन किया गया जिसकी रिपोर्ट प्राप्त होना शेष है।
जप्त संपत्ति: 01 पोकलेन मशीन कीमत 12,00,000/- रुपये एवं रेत के डंप ।
इस कार्य में थाना प्रभारी कुरई निरी मनोज गुप्ता, थाना प्रभारी कोतवाली निरी एम डी नागोतिया, उनि सतीश उईके, प्रआर सुरेश सोनी, आर नितेश राजपूत, आरक्षक अंकित, आरक्षक अमित रघुवंशी, आरक्षक अभिषेक डहेरिया, आर इरफान और आर रवि धुर्वे, आर कमलेश, आर महेंद्र, आर किरण का सराहनीय योगदान रहा।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।