Breaking
24 Jan 2026, Sat

सर्व सेन समाज की बैठक आयोजित, संगठन विस्तार पर हुई चर्चा

31 जनवरी को होगी सर्व सेन समाज की जिला स्तरीय बैठक

सिवनी। सर्व वर्गीय सेन (नाई) समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को सिवनी सर्किट हाउस में आयोजित की गई। बैठक में सेन, सराठे, श्रीवास, बंदेवार सहित समाज की विभिन्न उपजातियों को एक मंच पर लाकर सर्ववर्गीय सेन समाज के गठन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले के समाजजनों को संगठित कर शिक्षा, सामाजिक एकता एवं सर्वांगीण विकास की दिशा में ठोस पहल करना रहा। उपस्थित समाजजनों ने एकजुट होकर समाज की भावी रणनीति, युवाओं की शिक्षा, सामाजिक सहभागिता और संगठनात्मक मजबूती पर अपने-अपने विचार एवं सुझाव रखे।

सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आगामी शनिवार 31 जनवरी को जनपद पंचायत सिवनी के सभाकक्ष में दोपहर 1 बजे से अगली बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें जिलेभर से समाजजनों की अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।

बैठक में सर्व सेन समाज से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय समाजजन शामिल हुए और सभी ने सर्ववर्गीय सेन समाज को संगठित व सशक्त बनाने का संकल्प लिया। आयोजन में बड़ी संख्या में सामाजिक बंधुओं की उपस्थिति रही। जिससे समाज में एकता और जागरूकता का सकारात्मक संदेश दिया। आगामी बैठक में सर्ववर्गीय सेन समाज जन को सुझाव हेतु आमंत्रित किया गया गया है।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *