सिवनी। गांव-गांव बिक रही शराब के चलते गांव में अधिकांश लोगों द्वारा शराब का सेवन किए जाने से जहां गांव का माहौल बुरी तरह से खराब हो गया है वहीं कम उम्र के बच्चे भी नशे की लत में आ रहे हैं। मंगलवार को बड़ी संख्या में गांव चमारीखुर्द की पीड़ित महिलाएं शराब बंद किए जाने वह दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची जहां जनसुनवाई में महिलाओं ने कलेक्टर शीतला पटले से न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़ित महिलाओं में इंद्रा भलावी, रमा बाई, शिवकली, गीता भलावी, सुखलिया, दूर्गति, सावित्री बाई कुशवाहा, उमा देवी, रामकुमारी, प्रेमवती, वेसखिया यादव, रोज कुशवाहा आदि महिलाओं ने बताया कि हमारे ग्राम मे शराब बनायी जा रही है। जिस पर हमारे द्वारा शराबीयो के विरुद्ध आवेदन एव जन आदोलन भी किया गया था। परन्तु आज भी हमारे ग्राम में शराबीयो को द्वारा ग्रामो में शराब बनाकर हमारे ग्राम मे बेच रहे है जिससे हमारे गांव की मां बहने अपने शराबी पतियों से अत्याधिक परेशान हो रहे है।
हमारे ग्राम में शराब पीने के आदी व्यक्तियों के द्वारा पूरे घर को बरबाद करके रखा है जिससे हम मा बहनो का रहना दूभर हो रहा है। हम चाहते हे कि शराब के ठेकेदारों और जो ग्रामो में शराब बनाकर बेच रहे है उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाये ताकि हम गांव की मा बहने अपने घर को उजडने से बचा सके। और गांव शराबीयो के द्वारा शराब पीकर गंदी गंदी गाली मे भी अमन शांति का वातावरण बना रहे। कुछ शराबियों के द्वारा शराब पीकर गंदी-गंदी गाली बकते है और आये दिन किसी ना किसी से लडते-झगडते रहते है और जिससे हम परेशान व्यक्तियों को कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाना पडता है। इसलिए हमारे ग्राम चमारीखुर्द को शराबीयो से नशा मुक्त कराया जाना न्यायहित में आवश्यक है।
ग्राम चमारीखुर्द को शराबीयो से नशा मुक्त कराये जाने की मांग की हैं।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

