सिवनी। कोतवाली पुलिस ने ग्राम नरेला में जुए के फड़ पर दबिश देकर 12 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से सात बाईक, 52 ताश के पत्ते और मात्र 15,880 रुपये नकद जब्त किए। पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता के निर्देशन, एएसपी दीपक मिश्रा और नगर पुलिस अधीक्षक श्रद्धा सोनकर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सतीश तिवारी के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। मुखबिर से सूचना मिली थी कि
ग्राम नरेला में कुछ लोग रुपये पैसों का जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर दबिश दी और सभी को मौके से पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपियों में भोपालसिंह बघेल हीरा यादव, विक्रम यादव, शुभम साहू, जयपाल कुशवाहा, अभिषेक बर्मन, रामपाल बर्मन, विनय उइके, नरेन्द्र बघेल, अनिल बर्मन, देवदास बर्मन (सभी नरेला निवासी) नारायण रजक (रूपचंद नगर भैरोगंज) शामिल हैं। पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

