सहस्त्रबाहु जयंती समारोह (पूजन)

सिवनी। हैहय छत्रिय कलचुरी (कलार) महासभा जिला सिवनी के तत्वावधान में सिवनी मंडला रोड पर मैदा मिल के बाजू में निर्माणाधीन भगवान सहस्त्रबाहु मंदिर एवं सामाजिक परिसर के भवन में हमारे आराध्य देव भगवान विष्णु के चक्र सुदर्शन अवतार, भगवान राजराजेश्वर कार्तवीर्य सहस्त्रबाहु अर्जुन जी की जयंती का आयोजन कल्चुरी संवत 1778 दिनांक 28 अक्टूबर 2025 दिन मंगलवर कार्तिक शुक्ल सप्तमी के अवसर पर दोपहर 11:00 बजे से किया गया है जिसमें आप सभी स्वजातीय बंधुओं ,मातृशक्ति ,युवा नौजवान साथी ,एवं हमारे आराध्य देव में आस्था रखने वाली समस्त जातियां ,उपजातियां सादर आमंत्रित हैं।

कार्यक्रम की रूपरेखा इस प्रकार है सर्वप्रथम ध्वजारोहण, तदोपरांत नवग्रह स्थापना, अभिषेक ,कथा ,चालीसा ,आरती एवं छप्पन भोग का अर्पण साथ ही समाज के प्रबुद्ध जनों द्वारा भगवान कार्तवीर्य सहस्त्रबाहु अर्जुन जी के जीवन वृत्त पर चर्चा तदोपरांत वार्षिक सदस्यता शुल्क *₹ *365* नहीं अब 500 (पांच सौ* )जमा किए जाने हेतु प्रेरणा साथ ही महिला महासभा द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया है साथ ही अधूरे पड़े भवन निर्माण को कैसे पूर्ण किया जा सकता है।

इस पर मार्गदर्शन सुझाव एवं चर्चा समापन अवसर पर महाप्रसाद भोग भोजन का आयोजन किया गया है।

सभी सजातीय आगंतुकों से आग्रह है कि प्रभु को छप्पन भोग अर्पण करने के लिए अपने अपने घर से पकवान बनाकर अवश्य लाएं साथ ही अधिक से अधिक स्वजातीय बंधु इस कार्यक्रम में उपस्थित हो इसके लिए सभी को मिलजुलकर प्रयास करना चाहिए। हमें इसलिए भी गौरवान्वित होना चाहिए कि पिछले क्षै( 6)वर्षों से हम स्वयं की 2 मंजिला इमारत पर हमारे प्रभु की कथा सपरिवार सुनते आ रहे है। जिसका शीघ्र ही लोकार्पण भी संभावित है। शुभेच्छु -:डॉ. प्रमोद राय अध्यक्ष हैहय छत्रिय कलचुरी (कलार) महासभा जिला सिवनी।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *