योगेश सूर्यवंशी/सिवनी/पिपरवानी। कुरई थाना क्षेत्र अंतर्गत आनेवाली ग्राम पंचायत जटामा निवासी शिव कुमार अडमाचे पिता भैया लाल अडमाचे निवासी जटामा उम्र लगभग 32 वर्ष विवाहित एक बेटी 15 माह की 10 जून 2025 मंगलवार को हाथ में दर्द होने पर पिपरबानी के अमृत हेल्थ केयर एंड मेडिकल एक निजी अस्पताल में इलाज कराने गए थे। परासपानी के डॉ, राकेश पिता जयप्रकाश गोपाल होम्योपैथी डिग्री का बोर्ड लगा हुआ है। डॉ ने अपने देखने के बाद 3 इंजेक्शन लगाया और बोला कि कुछ देर बाद हाथ का दर्द ठीक हो जाएगा 600 रुपए लिया ओर घर जाने को बोल दिया। घर वापस आते समय रस्ते पर पूरा शरीर काला पढ़ने लगा और शरीर पर फोड़े जैसे दिखाई देने पर फिर बापिस ले जाने पर डॉ ने दूर से ही देखा ओर बोला तुमसर ले जाओ फिर कुरई के गए जहां डॉ, ने मृत घोषित किया। कुरई थाना जाकर एफ आई दर्ज कराई ओर कुरई में पोस्ट मार्टम के बाद शव को परिजनों को दे दिया जहां कुरई पुलिस ने जाकर अस्पताल को शील किया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी मुताबिक 2 वर्षों से इस अस्पताल में पैथालॉजी लेव, मेडिकल स्टोर्स ओर इलाज भी किया जा रहा है। यहां पर एक MBBES डॉ, का बोर्ड भी लगा। यह 3 तीसरा मामला है।
इनका कहना है कि – शरीर काला पड़ गया था और कुरई अस्पताल आने के पूर्व ही मौत हो चुकी थी। आपस्टमार्टम के पश्चात फॉरेंसिक जांच के लिए पहुंचा दिया गया है। डॉ आतिश माथुरकर पिपरबानी कुरई प्रभार
2, एफ आई आर दर्ज कर पिपरबानी में जाकर अस्पताल को शील कर दिया गया है – कृपाल टेकाम कुरई थाना प्रभारी।






ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

