सिवनी। जिला अस्पताल के समीप स्थित पेट्रोल पंप में कार्यरत 45 वर्षीय कर्मचारी का गुरुवार की रात लगभग 10.30 बजे सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। शुक्रवार को पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव पोस्टमार्टम कर परिवार को सौप दिया गया है। वही पुलिस अनुराग की मौत पर इसे सड़क दुर्घटना या फिर हत्या किए जाने की संभावनाओं को देखते हुए इस एंगल पर भी जांच में जुड़ गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुराग नागोत्रा पिता इंदल प्रसाद नागोत्रा निवासी अभिनंदन कॉलोनी, नायक के खेत के सामने बिंझावाड़ा, सिवनी रात लगभग 10 बजे जिला अस्पताल के समीप स्थित पेट्रोल पंप से ड्यूटी करके वापस अपने घर जा रहे थे जब उनकी बाइक घर से 200 मी की दूरी पर रही तभी वहां से गुजर रहे एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन में जोरदार टक्कर मार दिया। गंभीर रूप से घायल अनुराग को उपचार के लिए जिला अस्पताल शिवानी लाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।
परिजनों ने बताया कि अनुराग की दो बेटी हैं जिसमें बड़ी बेटी 18 साल की व छोटी बेटी 14 साल की है। अनुराग की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।