Breaking
15 Oct 2025, Wed

सत्यम, अंशुल तिवारी गिरफ्तार, मोटर साइकिल चोर चढे पुलिस के हत्थे

कोतवाली पुलिस की मोटर साइकिल चोरों के विरुध्द माह में दूसरी कार्यवाही

सिवनी। पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता द्वारा अपराधों के रोकथाम के लिए हरसंभव प्रयास किये जाते रहें हैं, जिनके कुशल नेतृत्व एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरूदत्त शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूजा पाण्डेय के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस द्वारा लगातार अपराधियों की धरपकड़ करते हुए आम आदमी को राहत पहुँचाने का प्रयास किया जाता रहा हैं । जो इसी क्रम में चोरी की 02 मोटर सायकिल पकड़ने में कोतवाली पुलिस ने सफलता प्राप्त की।

इसी क्रम में दिनांक 15/06/25 को सूचना मिली कि इलाहाबाद बैंक के पीछे कुछ व्यक्ति चोरी की मोटर साइकिल अपने घर में छिपा कर रखकर बेचने की फिराक में है सूचना तस्दीक पर सत्यम तिवारी पिता राम भरोष तिवारी उम्र 20 साल सा. सोनाडोंगरी एवं अंशुल तिवारी पिता नंदकिशोर उम्र 20 साल निवासी बटवानी थाना लखनवाडा के किराये के मकान में एक सफेद रंग की एक्टीवा क्रमांक MP22S0783 एंव एक स्पेडंलर प्रो MP22MF3494 मिली उक्त मोटर साइकल के विषय पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों के द्वारा आपस में मिलकर कान्हीवाडा एवं बंडोल से 02 मोटर सायकिल चोरी करना स्वीकार किये जिसके कब्जे से 02 मोटर सायकिल बरामद की गई 02 मोटर सायकिल धारा 35(1-5) बीएनएसएस, 303(2) बीएनएस में जप्त की गई है।

नाम आरोपी – –

01 सत्यम तिवारी पिता राम भरोष तिवारी उम्र 20 साल सा. सोनाडोंगरी

02 अंशुल तिवारी पिता नंदकिशोर उम्र 20 साल निवासी बटवानी थाना लखनवाडा जप्ती मसरुकाः- 02 नग मोटर सायकिल किमती लगभग 100000/-(एक लाख रुपये)

विशेष भूमिकाः – निरीक्षक किशोर बामनकर, सउनि संतोष बैन, प्रआर मनोज पाल, विशाल भांगरे, आरक्षक विक्रम देशमुख, सिद्वार्थ दुबे लोकेश सरयाम, अजेन्द्र पाल, दिलीप उइके सैनिक कृष्णकुमार सोनी।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *