सिवनी/केवलारी। इन दोनों केवलारी में आए दिन घरों दुकानों के काले टूटने व चोरी की बढ़ती घटनाओं से नागरिक परेशान है नगर के बजरंग कॉलोनी निवासी प्रमोद तिवारी के घर हाल ही में चोरों ने ढाबा बोला जहां से बड़ी मात्रा में सोने चांदी के जेवराज समय नगदी रुपए लेकर फरार हो गए वहीं इससे पहले भी खेरमाई मंदिर के समीप होडिया परिवार व अन्य घरों के ताले टूटने से प्रवासी परेशान है।
खेरमाई मंदिर के पीछे बंदेवार, शिखर अवधिया समेत अन्य के घर चोरी हुई वही प्रमोद तिवारी बताया कि वे अपने भाई मुकेज तिवारी के थाना हाजिर आकर मौखिक रिपोर्ट लेख कराया कि मैं बजरग कालोनी केवलारी रहता हूँ। खेती का काम करता हूँ। मेरी पत्नी शिक्षक है। आज दिन में करीब 10.00 बजे मै व पत्नी घर में ताला लगाकर अपने अपने काम से चले गये। शाम 4.00 बजे करीब में खेत से घर आया तो देखा तो घर के सामने का दरवाजा का ताला टूटा हुआ दिखा तो मैं घर के अंदर जाकर देखा तो अंदर ताला भी ताला टूटा हुआ था।
आलमारी का एक पल्ला का ताला भी टूटा हुआ दिखा तो मैने पत्नी को फोन लगाकर चोरी की घटना बताया पत्नी सरिता तिवारी के स्कूल से आने पर देख तो आलमारी में रखे सोना व चांदी के जेवर जिसमे सोने का एक हार, सोने की एक चेनवाला मंगलसूत्र, एक जोड सोने के कगन, सोनी की दो चैन, दो सोने की अंगूठी, चांदी की 3 जोड़ी पायल, चांदी के 3 जोड़ी खुचना, पुराने इस्तेमाली तथा नगदी 80,000 रुपये कोई अज्ञात व्यक्ति घर का दरवाजा अलमारी का ताला तोड़कर चुराकर ले गया।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।