छपारा। ब्राम्हण समाज छपारा द्वारा 31 जनवरी को तहसील कार्यालय में उपस्थित होकर ग्राम टिमरनी (पाटन,जबलपुर) में ब्राम्हण परिवार के नवयुवकों की हत्या के विरोध में प्रशासकीय हस्तक्षेप के साथ पीड़ित ब्राम्हण परिवारों की इस पीड़ा के त्वरित निदान हेतु पुलिस प्रशासन द्वारा शीघ्रता पूर्वक कार्यवाही एवं पीडि़त परिवारों को तात्कालिक सहायता राशि एवं सदस्यों को नौकरियां प्रदान कर जीवन पोषण में मदद की आंकाक्षाओं समेकित राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन तहसीलदार महोदय को सौंपा गया।
ज्ञापन में असामाजिक तत्वों को उनके द्वारा किए गये वीभत्स हत्याकांड के लिए कानूनन दंड व्यवस्था के अतिरिक्त इन परिवारों की संपतियों को शासन के अधिग्रहण में लेकर कठोर वैधानिक दंडात्मक कार्यवाही के लिए भी आग्रह किया गया है जिससे कि असामाजिक तत्वों और कानून के डर को धता बताने वालों के लिए एक मिसाल में कायम हो और प्रदेश में कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह न लगें।
इस दौरान समाज के वरिष्ठ सदस्य बनवारी लाल तिवारी, भोला प्रसाद तिवारी, राजेन्द्र तिवारी, डा. पारस पटेरिया, अधिवक्ता आनंद नारायण तिवारी, अधिवक्ता अखिलेश पाठक, संजय पांचपांडे, राघवेन्द्र नारायण पाठक, जयशंकर दीक्षित, उमेश उदेनिया, विवेक तिवारी, अमित अवस्थी, राकेश तिवारी समेत छपारा, देवरी, गणेशगंज, बुखारी, चमारी खुर्द, डांगावानी, झिरी, नांदिया आदि क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में ब्राम्हण समाज के सदस्यों ने उपस्थित होकर शासन से त्वरित कार्यवाही का निवेदन एवं जघन्य घटना पर रोष प्रकट करते हुए संबंधित मृत आत्माओं के प्रति दो मिनट का मौन रखकर सामूहिक श्रद्धांजलि दी साथ ही पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।