सिवनी। 28 जनवरी 2025 दिन मंगलवार को मध्य प्रदेश की धर्म नगरी अतिशयक्षेत्र सिवनी के श्रावक संजय जैन के श्री दिगम्बर जैन आदिनाथ गृह चैत्यालय मे जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर आदिब्रम्हा युगपुरुष भगवान आदिनाथ जी के मोक्ष कल्याणक व श्री गृह चैत्यालय के चौथे स्थापना दिवस के अवसर पर चैत्यालय मे विराजमान भगवान आदिनाथ जी का भव्य महामस्तकाभिषेक व शांतिधारा व ध्वजारोहण व महापूजन व निर्वाण लाड़ू व 48 दीपको के माध्यम से श्री भक्तामर दीप अर्चना व महाआरती का आयोजन किया गया जिसमे सभी लोग बड़ी संख्या मे उपस्थित हुये इस अवसर पर संपूर्ण चैत्यालय को झालरो व लाइटिंग के माध्यम से आकर्षण सजावट की गई।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।