सिवनी। बंडोल बाजार में मोबाइल गुम जाने के बाद थाने में की गई शिकायत पर पुलिस ने अपनी तरह से पड़ताल करते हुए लगभग 28000 कीमती मोबाइल आवेदक को दिलवा दिया है। आवेदक शुभम पिता सकाराम डेहरिया 28 साल ग्राम गठिया का एमआई 28,000 कीमती मोबाइल दिनांक 17 मार्च को बंडोल बाजार में गुम गया था। जिसकी पतासाजी डायल 100 के आरक्षक दीपेश रघुवंशी को थाना प्रभारी द्वारा लगा गया था। जिसके द्वारा दिनांक 1 अप्रैल को मोबाइल ग्राम बंदा के बसंत जंघेला के पास मिला। जिसे बुलाकर आवेदक को थाने पर मोबाइल दिलवाया गया। मोबाइल की पतासाजी करने में डायल हंड्रेड आरक्षक दीपेश रघुवंशी का विशेष योगदान रहा। मोबाइल मिलने पर शुभम डेहरिया द्वारा मंडोर थाना स्टाफ को धन्यवाद दिया गया।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।