सिवनी। जिले के किसानों को करोड़ों रुपये का चूना लगाने वाले आरोपित को सिवनी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सिवनी पुलिस को मिली बड़ी सफलता किसानों को चूना लगाकर फरार हुए आरोपित विक्रम सनोडिया उर्फ विक्की को आज पुलिस अधीक्षक द्वारा बनाई गई टीम द्वारा नागपुर से गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले की शिकायत कई किसानों ने पुलिस से की गई थी। सिवनी पुलिस को मिली बड़ी सफलता किसानों को चूना लगाकर फरार हुए आरोपित विक्रम सनोडिया उर्फ विक्की को आज पुलिस अधीक्षक द्वारा बनाई गई टीम द्वारा नागपुर से लाया गया। पुलिस ने बताया कि विक्रम सनोडिया के द्वारा लगभग 75 लाख रुपए बंडोल थाना एवं 35 लाख रुपए का लखनवाड़ा थाना अंतर्गत की मक्का लेकर फरार होना
बताया गया था। पुलिस ने किसानों से कहा है कि जिन किसानों के द्वारा विक्रम को मक्का बेची गई थी और उनकी शिकायत अभी थाने तक नहीं पहुंच पाई हो तो वह भी अपनी शिकायत थाने में आकर करवा सकते हैं।

इस मामले में लखनवाड़ा थाना प्रभारी गणपत उइके ने कहा है कि
विक्रम को नागपुर से पकड़ा गया है एवं सिवनी लाया गया है व पूछताछ जारी है।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।