सिवनी। केवलारी विकासखंड अंतर्गत ग्राम सोनखार निवासी स्वर्गीय श्री दुर्जन लाल परते के पुत्र धर्मेंद्र कुमार परते ने अपना शोध कार्य लाइफ साइंस अंर्तगत वनस्पति शास्त्र विषय शीर्षक “स्टडीज ऑन रिपेरियन डायवर्सिटी अराउंड बरगी डैम कैचमेंट एरिया एट नर्मदा रीवर इन जबलपुर डिस्ट्रिक्ट ऑफ मध्य प्रदेश” में सुपरवाइजर प्रोफ़ेसर एस डी उपाध्याय प्रोफेसर पादप कार्यकी विभाग जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्व विद्यालय जबलपुर एवम को सुपरवाइजर डॉ आर पी मिश्रा जीव विज्ञान विभाग रानी दुर्गावती विश्व विद्यालय जबलपुर के निर्देशन में पूर्ण किया।
धर्मेंद्र की माँ श्रीमती मीरा बाई परते (पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत सोनखार) एवम केवलारी जनपद में पंचायत प्रभारी पंचायत इंस्पेक्टर रघुवीर सिंह इडपाचे के ससुर और वर्तमान में शासकीय कला एवम वाणिज्य महाविद्यालय में अतिथि विद्वान के रूप में कार्यरत सहित परिजनों, मित्रों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई शुभकामनाएं दी व उज्जवल भविष्य की कामना की है।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।