सिवनी स्वास्थ्य

आरसेटी बींझावाडा सिवनी आवासीय प्रशिक्षण में शारीरिक दूरी, मास्क नदारद

सिवनी। एक और जहां कोरोना वायरस अपने पैर पसार रहा है, वही कोरोना वायरस से बचाव के लिए शासन-प्रशासन द्वारा अनिवार्य रूप से शारीरिक दूरी बनाए रखे जाने व मास्क लगाने पर जोर दे रहा है। दुकानदारो, ग्राहकों के लिए मास्क अनिवार्य है। दुकान के सामने 2 गज की दूरी के लिए गोले लगावाये गए है। वही उसके ठीक उल्टे बींझावाड़ा में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन सिवनी द्वारा छह दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण के समापन में जो फोटो सेशन कराया गया उसमें ना शारीरिक दूरी का पालन किया गया और अधिकांश लोगों के चेहरे पर मास्क नजर नहीं आ रहा है। एक और जहां सीमित लोगों में, बाइक चालकों का चालान काटा जा रहा है। मास्क के पहनने के लिए समझाइश दी जा रही है ऐसे में यहां हुए कार्यक्रम में शासन प्रशासन के निर्देशों का खुलेआम उल्लंघन किया जाना पाया गया। चलानी कार्यवाही किए जाने पर बकायदा इसके समाचार शासन प्रशासन द्वारा दिए जा रहे हैं, जिससे लोग मास्क का अनिवार्य रूप से पहने लेकिन बींझावाड़ा में हुए इस कार्यक्रम में व्यापक दर्जे की लापरवाही बरती गई और जिसका प्रकाशन विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा स्वयं ही कराया जा रहा है। यह कोरोना को लेकर क्या संदेश देगा यह समझ से परे है।

बीसी सखियां पंचायतों में देंगी बैंकिंग सेवाएं – जिला जनसंपर्क अधिकारी द्वारा दिए गए समाचार व फोटो के अनुसार सिवनी 25 मार्च 21/ 1GP one BC योजना अंतर्गत आरसेटी बींझावाडा सिवनी में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन सिवनी द्वारा चतुर्थ छ: दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण 17 मार्च से 23 मार्च तक संपन्न हुआ। प्रशिक्षण के 7वें दिन सभी बीसी सखियों द्वारा आईआईबीएफ का एग्जाम दिया गया। जिसमें 34 बीसी सखियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की। ये सभी बीसी सखी अपनी पंचायतों में digipay के माध्यम से बैंकिंग सेवाएं प्रदान करेंगी। पीआरओ द्वारा जब उक्त विभाग की फोटो प्रकाशित की गई तब इसमें महज एक दो लोगों ही नियम से मास्क लगाए नजर आए और कुछ के मास्क मुंह और नाक के नीचे लगे हुए थे, वहीं अधिकांश लोगों के चेहरे पर मास्क पूरी तरह नदारद दिखा। साथ ही शारीरिक दूरी कहीं भी नजर नहीं आई।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *