सिवनी। कोरोना वायरस फिर अपनी रफ्तार में नजर आ रहा है। बीती रात आई रिपोर्ट में जिले में कोरोना के 14 मरीज मिले है। तीन दिनों में कोरोना संक्रमण के 38 मरीज मिल चुके हैं। जिले में अब कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 44 पहुंच गई है। इसके बाद लोग कोरोना की रोकथाम के लिए जारी गाइडलाइन के नियमों का पालन नहीं कर रहे है। प्रशासन भी हर दिन सिर्फ नए-नए आदेश जारी कर रहा है, लेकिन इन आदेशों का पालन हो रहा है या नहीं इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बाजार में कोरोना की गाइडलाइन के नियम ताक पर हैं। शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए दुकानों के सामने गोले बनाए गए है, इसके बाद भी दुकानों में भीड़ उमड़ रही है।
सीएमएचओ ने बताया है कि आइडीएसपी से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले में कोविड-19 जांच के लिए गत दिवस 315 व इसमें आरटीपीसीआर से जांच के लिए 206 व रैपिट एंटीजन टेस्ट के लिए 109 सैंपल लिए गए। आरटीपीसीआर सैंपल की जांच में कोई भी केस पॉजिटिव नहीं मिला। इसी प्रकार रैपिड एंटीजन जांच में 14 लोग पॉजिटिव मिले। जिले में एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 44 हो गई है। इनमें से जिला अस्पताल में 6 मरीज भ्ार्ती हैं। वहीं 38 मरीज होम आइसोलेट हैं। इनका इलाज व निगरानी जिला कोविड कमांड सेंटर सेे की जा रही है।
जिले में 6988 लोगो लगाया टीका- जिले में 24 मार्च को हेल्थ केयर वर्कर को प्रथम डोज 42, द्वितीय 57 डोज, फ्रंटलाईन वर्कर प्रथम 57, द्वितीय 127 डोज, 45 से 59 वषर््ा के कोमाब्र्ािड लोगों को प्रथम डोज 378 व 60 साल से अधिक उम्र के 6327 लोगों का टीकाकरण किया गया। इस प्रकार जिले मे लक्ष्य 10930 के विरूद्व 6988 लोगांे का कोविड टीकाकरण किया गया।
सिवनी ग्रामीण गोपालगंज में लक्ष्य 1880 के विरूद्व 1686, कुरई में लक्ष्य 1620 के विरूद्व 605, बरघ्ााट में लक्ष्य 1910 के विरूद्व 900, केवलारी में लक्ष्य 1450 के विरूद्व 1084, धनौरा में लक्ष्य 700 के विरूद्व 616, घ्ांसौर में लक्ष्य 590 के विरूद्व 401, लखनादौन में लक्ष्य 1240 के विरूद्व 774, छपारा में लक्ष्य 840 के विरूद्व 495 इसी प्रकार जिला अस्पताल में कोविश्ाील्ड वैक्सीन लगाने का लक्ष्य 500 के विरूद्व 390 व कोवैक्सीन लगाने का लक्ष्य 200 के विरूद्व 37 लोगांे का टीकाकरण किया गया।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।

