सिवनी। क्यूस बैंक ऑफ बड़ौदा के नाम से बैंकिंग के काम में गड़बड़ी सामने आने पर पीड़ित को लाख रुपए दिए जाने का समझौता बंडोल थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्वर में गुरुवार को कराया जिसके तहत प्रथम किस्त 2 लाख रुपए की राशि गुरुवार को दिलाई गई।
आवेदक जयदीप ठाकुर पिता जय प्रकाश सिंह ठाकुर उम्र 32 साल निवासी बंडोल जिसका बंडोल बाजार में क्यूस बैंक ऑफ बड़ौदा के नाम से बैंकिंग का काम किया जाता है वहीं पर गोविंद पिता जनार्दन गोंड उम्र 26 साल फिल्टर प्लांट बंडोल हिसाब किताब देखने का काम करता था जिसके द्वारा हिसाब किताब में 500000 रुपए की गड़बड़ी की गई थी जिसकी शिकायत आवेदक द्वारा थाने में की गई थी। तब थाना प्रभारी द्वारा दोनों पक्षों को बुलाकर समझाइश दी गई जिस पर गोविंद के पिता आवेदक को 500000 रुपये वापस देने तैयार हो गए। 200000 रुपये की पहली किस्त आज थाना बंडोल में उपस्थित होकर आवेदक को दी गई तथा बाकी की तीन लाख तीन किस्तों में देने समझौता किया गया। इस प्रकार थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्वर द्वारा आवेदक को उसके 500000 रुपये वापस कराए गए।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।