मध्य प्रदेश राजनीति सिवनी स्वास्थ्य

वरिष्ठ कांग्रेस नेता आलोक मिश्रा के पुत्र अंकित मिश्रा दिवंगत

छत से गिरकर हुआ था घायल

जबलपुर। वरिष्ठ काँग्रेस नेता आलोक मिश्रा के पुत्र अंकित मिश्रा का दिल्ली में इलाज के दौरान निधन हो गया है।

कांग्रेस नेता व ब्राह्मण एकता मंच के संस्थापक सदस्य ,वरिष्ठ समाजसेवी आलोक मिश्रा के पुत्र अंकित मिश्रा की दिल्‍ली के मेदांता अस्‍पताल में मौत हो गई। बुधवार की सुबह चिकित्‍सकों ने मृत घोषित कर दिया। यह जानकारी युवा कांग्रेस उपाध्‍यक्ष विजय रजक ने दी। अंतिम संस्‍कार जबलपुर में ही होगा। पार्थिव शरीर लेकर स्‍वजन जबलपुर के लिए रवाना हो गए हैं।

वे  25 मार्च सोमवार को घर की छत से गिर गए थे। छत से गिरने के कारण पर गंभीर चोटे आ गई थी। अंकित मिश्रा सोमवार की शाम कटंगा स्थित अपने घर पर काम कर रहे थे, तभी पैर फिसल गया और नीचे गिर पड़े थे। स्‍वजन तत्‍काल जबलपुर हॉस्पिटल ले गए थे जहां चिकित्‍सकों गंभीर हालात होने के कारण स्‍वजन एयरलिफ्ट करके दिल्‍ली के मेदांता अस्‍पताल ले गए थे। गोरखपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने भी इस मामले में पड़ताल शुरू कर दी है।

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि अंकित मिश्रा के छत से नीचे गिरने पर उन्हें सिर एवं अन्य जगहों पर गंभीर चोटें आ गई हैं। जिन्हे तत्काल उपचार के लिए शहर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया था। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर गोरखपुर थाने की पुलिस भी अस्पताल में पहुंच गई। जिन्हें प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह हादसा पैर फिसलने की वजह से हुआ है। हालांकि उन्होंने भी मामले की जांच शुरू कर दी है।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *