सिवनी। पुलिस अधीक्षक महोदय राकेश कुमार सिंह के निर्देशानुसार होली पर्व को मद्देनजर रखते हुये एवं शांति व्यवस्था कायम रखने के लिये हुडदंग करने वाले लोगो एवं फरार स्थाई वारंटीयों की धरपकड एवं तीन सवारी व तेज आवाज सायलेसंर लगे मोटर सायकलों पर कार्यवाही करने हेतु निर्दश प्राप्त हुये थे जो होली पर्व पर दौरान स्टाफ के चेकिंग लगाकर मोटर सायकलों को चेक किया गया जिसमें तेज साऊंड वाले सायलेंसर लगे तीन मोटर सायकल पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्वयाही की गई एवं तेज साऊंड वाले लगे सायलेंसर को खुलवाया गया ।
इसी तारतम्य में पूर्व से थाना कोतवाली के फरार तीन स्थाई वारंटी
(1) माननीय न्यायालय सुश्री रंजना डोडवे न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सिवनी के न्यायालय के प्रकरण क्र 1209/16, अप.क्र 253/16 धारा 294,323,324,325,506 भादवि में जारी स्थाई गिरफ्तारी वारंटी दुर्योधन पिता दसाराम ठाकरे उम्र 54 वर्ष नि. पांलिटेक्निक कालेज के पीछे अकबर वार्ड सिवनी ।
(2) माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सिवनी के प्रकरण क्र. 84/17, अप.क्र. 469/17 धारा 294,506,448 ताही में जारी स्थाई गिरफ्तारी वारंटी आनंद पिता भोपालसिंग बघेल उम्र 30 वर्ष नि. ग्राम ढेंकी थाना लखनवाडा ।
(3) माननीय तनू गुप्ता न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी के न्यायालय से प्रकरण क्र. एससीएनआईए 25/2019 धारा 138 एनआईए में जारी स्थाई गिरफ्तारी वारंट के स्थाई वारंटी दुर्गाप्रसाद अग्रवाल पिता टीकमचंद अग्रवाल उम्र 40 वर्ष नि. छिंदवाडा रोड गणेश मदिर के आगे तिवारी होटल के सामने गली में रानी दुर्गावती वार्ड सिवनी ।
उक्त वारंटीयों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
विशेष भूमिकाः- निरी. सतीश तिवारी, सउनि जयदीपसिंह सेंगर, प्रआर. मुकेश विश्वकर्मा, आर. सतीश इवनाती, आर. राजू भलावी, आर. इरफान, आर. प्रतिक बघेल, आर. अमित रघुवंशी, आर. नितेश राजपूत, महिला आर. फरहिन खान व अन्य चीता स्टाफ
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।