Breaking
14 Nov 2025, Fri

चलते ट्रक से कूद कर भागे आरोपित, मवेशी जप्त, कुरई, धनौरा पुलिस ने की कार्यवाही

सिवनी। जिले के कुरई थाना अंतर्गत व मवेशियों से भरे चलते ट्रक में से आरोपित कूद कर फरार हो गए। पीछा कर रही कुरई पुलिस ने जब ट्रक की जांच की तो उसमें 35 नग मवेशी भरे पाए गए। इन्हे पुलिस ने जब्त कर लिया है। साथ ही फरार आरोपितों के विरुद्ध मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

कुरई थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह झारिया ने बताया है कि बीती रात मुखबिर से सूचना मिली कि जबलपुर तरफ से एक 10 चक्का ट्रक क्रमांक टीएस 12 यूई 1242 पर मवेशी भरकर नागपुर हैदराबाद के तरफ जाने वाला है। सूचना मिलने पर राष्ट्रीय राज मार्ग 44 पर नागपुर तरफ जाने वाले मार्ग थाने के सामने वाहन चेकिगं लगाई गई। थाने से करीबन आठ किमी आगे नागपुर मार्ग खवासा पर भी वाहन चेकिंग लगाई गई।

इसी दौरान वाहन ट्रक क्रमांक टीएस 12 – यूई 1242 सिवनी तरफ से आते दिखाई दिया, जिसे रोकने पर चालक ने नहीं रोका। उसका पीछा करने पर खवासा के पास भी वाहन चेकिंग लगी होने से वाहन ट्रक चालक और उसके साथ बैठा व्यक्ति वाहन ट्रक से चलती हालत में ट्रक से कूद कर भाग गए। इससे ट्रक रोड के बाहर खाई में जाकर गिरा। ट्रक पर 35 नग मवेशी जिनके पैर सिगं बंधे हुए एक दूसरे पर लदे हुए कुरता पूर्वक भरे पाए गए। इनमें से पांच नग मवेशी मृत पाए गए। ट्रक और मवेशियों को मौके से जब्त किया गया। जीवित मवेशियों को गोशाला में सुरक्षार्थ रखा गया है।

उल्लेखनीय भूमिका- थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण सिंह झारिया, प्र.आर. 160 तेजलाल परते, प्रआर 222 लक्ष्मण भलावी, आर. नरेन्द्र सोलंकी, आर. विजेन्द्र उइके, आर. प्रकाश उइके

धनौरा

थाना धनौरा पुलिस अधीक्षक सिवनी राकेश कुमार सिंह (भापुसे) द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को गौवंश तस्करी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित गया गया है। उक्त आदेश के पालन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिवनी जीडी शर्मा एवं श्रीमान एसडीओपी घंसौर सुश्री नम्रता के मार्गदर्शन में गौवंश तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु लगातार पुलिस थाना धनौरा द्वारा कार्यवाही की जा रही है दिनांक 17/03/2024 को थाना धनौरा पुलिस को मुखबीर के व्दारा सुचना मिली की ग्राम तुआघोधरा स्कूल के पास कुछ व्यक्ति मवेशीयों को बड़ी ही बेरहमी से रस्सीयो से बांधकर कुरता पुर्वक मारते पीटते कतल करने के इरादे से कत्ल खाना लेकर जा रहा है।

सूचना तस्दीक हेतु थाना धनौरा प्रभारी डी. आर. शरणागत के व्दारा टीम गठित की गई। गठित पुलिस टीम व्दारा मुखबीर की सुचना अनुसार बताये गये। स्थान पर जाकर दबिश दी गयी जहां पर मौके पर कुछ व्यक्ति मवेशीयो को बड़ी ही कुरता पुर्वक मारते पीटते हुये पैदल कत्ल करने के इरादे से कतत खाना लेकर जाते दिखे जो मौके पर पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हें घेरा बंदी कर पकड़ा गया। जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम 1. सुरेश पिता धरमसिहं परते उम्र 30 साल निवासी खापा मुरारी, 2. सुमेरी पिता जिलेसिंह परते उम्र 60 साल निवासी गाडाघाट, 3. राजेश पिता ध्यानी धुर्वे उम्र 30 साल निवासी अगरिया खुर्द थाना घंसौर, 4. रूपसिंह पिता मानक परते उम्र 55 साल निवासी अगरिया खुर्द थाना घंसौर, 5. खेलकरण पिता हल्का उड़के उम्र 45 साल निवासी ग्राम गाडाघाट थाना धनौरा का होना बताया एवं मौके पर पुलिस के व्दारा 73 नग गौवंश किमती 3,81,000 रुपये को जप्त कर सुरक्षार्थ गौशाला पहुंचाया गया एवं विधिवत कार्यवाही करते हुए थाना धनौरा में अपराध के. 80/24 धारा 4,69 म.प्र. गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम, 67.7,10 म.प्र. कृषक पशु परिरक्षण अधि,, 11घ पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर विधिवत कार्यवाही की गयी।

गिरफ्तार आरोपी 1. सुरेश पिता धरमसिहं परते उम्र 30 साल निवासी खापा मुरारी, 2. सुमेरी पिता जिलेसिंह परते उम्र 60 साल निवासी गाडाघाट, 3. राजेश पिता ध्यानी धुर्वे उम्र 30 साल निवासी अगरिया खुर्द थाना घंसौर, 4. रूपसिंह पिता मानक परते उम्र 55 साल निवासी अगरिया खुर्द थाना घंसौर, 5. खेलकरण पिता हल्का उइके उम्र 45 साल निवासी ग्राम गाडाघाट थाना धनीरा

जप्त मशरूका 19 नग बैल, 11 नग बछिया 32 नग गाए, 09 नग बछडे एवं 02 नग पहा (बोदा) कुल 73 नग गौवंश किमती 3,81,000 रुपये

सराहनीय कार्य – थाना प्रभारी उनि. डी. आर. शरणागत, सउनि कमलशंकर तुमडाम, रूपसिंह मरावी, भानू कटरे

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *