सिवनी। एक और जहां जिले के अनेक गांव में मोक्षधाम पूरी तरह उपेक्षित हालत में नजर आ रहे हैं, ऐसे मोक्षधाम में अंतिम संस्कार करने पहुंचने वालों को बारिश के दिनों में कीचड़ युक्त मार्गों से जाना पड़ता है। तो कहीं मार्ग में बड़े-बड़े पत्थर मुरम डाल दिए गए हैं। अनेक अव्यवस्थाओं से अटे पड़े मोक्षधामओं की संख्या जिले में चहुँओर नजर आती है। इसके ठीक उलटे जनपद पंचायत सिवनी अंतर्गत ग्राम पंचायत डोकररांझी में सरपंच ने अपने पिता के देहांत के बाद सरपंच अमित राय ने गांव के मोक्षधाम को सुंदर सुव्यवस्थित बनाने का संकल्प लेकर इस दिशा में काम किया और गांव में सुव्यवस्थित मोक्षधाम अब एक रोल मॉडल बन गया है।
सरपंच अमित राय ने बताया कि यहां के मोक्षधाम में 3 गांव के शोकाकुल परिजन अंतिम संस्कार करने आते हैं। गांव के ग्रामवासियों की मदद व 14 वित्त अन्य मद से लगभग साढे तीन लाख रुपए की लागत से सुंदर मोक्षधाम का निर्माण कराया जा चुका है। वही अमित राय ने बताया कि यहाँ 210 जाम के पौधे भी यहां लगाए गए हैं। साथ ही ग्रामवासियों द्वारा पौधारोपण में अपनी ओर से सहयोग दिए जाने के साथ ही आर्थिक रूप से मदद किए जाने की भी बात अब ग्रामवासी कह रहे हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि घर परिवार में किसी के जन्मदिन के अवसर पर भी लोग उक्त तिथि को यादगार बनाने के लिए मोक्षधाम में अब वे पौधारोपण व अन्य आर्थिक सहयोग देने के लिए भी मन बना चुके हैं। मोक्षधाम के सौंदर्यीकरण सुव्यवस्थित सुव्यवस्था के लिए अब आगे भी कार्य किया जाएगा।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।