सिवनी। जिले में कोरोना एक बार फिर अपने पैर पसार रहा है। बुधवार को लखनादौन में 50 वर्षीय एक महिला की मौत कोरोना वायरस से होने पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। लखनादौन के बीएमओ डॉक्टर बीएस सोलंकी ने इस मामले में बताया कि लखनादौन निवासी सुनील जैन कि पत्नी 50 वर्षीय को कोरोना के लक्षण थे। सर्दी, खांसी, बुखार के चलते उक्त महिला को होमकोरोनटाइन में रखा गया था। 2 दिन पहले ही महिला कि रिपोर्ट पॉजिटिव आई थीं। बुधवार को महिला की मौत घर पर ही हो गई। लखनादौन में फिलहाल तीन पॉजिटिव केस हैं। मृतिका का अंतिम संस्कार नगर पंचायत की देखरेख में व कोविड-19 के नियमों के तहत किया जाएगा।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।