सिवनी। अन्य जिलों से कुछ कर्मचारियों द्वारा सांठगांठ कर मनचाही जगह पर स्थानांतरण करा कर नौकरी कर रहे लोगों के लिए तबादला नीति मंजूर किया जाने की खबर अच्छी नही मानी जा रही है। मध्यप्रदेश में आगामी मई माह से तबादलों की शुरुआत हो जाएगी। जिले में प्रभारी मंत्री और राज्य स्तर पर विभागीय मंत्री तथा प्रथम श्रेणी के अधिकारियों के तबादले मुख्यमंत्री स्तर से होंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंगलवार को ही कैबिनेट बैठक में वर्ष 2021 की तबादला नीति को मंजूरी दी गई है। गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बैठक के निर्णयों की जानकारी देते हुए कहा कि तबादले प्रशासनिक आधार पर जरूरत के हिसाब से किए जाएंगे। जिस दिन तबादले होंगे। उसी दिन ईमेल के माध्यम से आदेश जारी किए जाएंगे। तहसीलदार, अतिरिक्त तहसीलदार और नायब तहसीलदार कि जिले में पदस्थापना या स्थानांतरण कलेक्टर, प्रभारी मंत्री से परामर्श करने के बाद ही करेंगे। वहीं अनुसूचित क्षेत्रों में रिक्त पदों की पूर्ति को प्राथमिकता दी जाएगी।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।