मध्य प्रदेश राजनीति सिवनी

वैतरणी नहीं नाला पार कर मिल रहा मोक्ष, समस्या को अनदेखा कर नेता मांग रहे घर-घर वोट

सिवनी। नगर के टैगोर वार्ड में मोतीनाला से लगा हुआ मोक्षधाम वर्तमान स्थिति में बद से बदत्तर स्थिति में पहुंच चुका है। मोक्षधाम में जाने के लिए यहां बनाई गई पुलिया पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। जैसे-तैसे यहां सीमेंट के पाइप डालकर किसी तरह से पुलिया बनाने का काम शुरू किया गया था, लेकिन वह भी अभी तक अधूरा पड़ा है। जिसके चलते अंतिम संस्कार करने वाले को नाले से उतरकर जाना-आना पड़ रहा है तथा कुछ लोग काफी दूर घूम के केंद्रीय विद्यालय के पास से उल्टा घूम कर मोक्षधाम पहुंच रहे हैं। जिसके चलते शोकाकुल परिजनों व अंतिम संस्कार में शामिल लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस मामले में लोगों ने बताया कि मोतीनाला मोक्षधाम वर्षों से उपेक्षित पड़ा हुआ है। यहां पानी की ना उतनी उचित व्यवस्था है और न ही यहां साफ सफाई है। तथा बाउंड्री वॉल भी नहीं होने के कारण चहुँओर गंदगी फैली रहती है। हालांकि आचार संहिता से पहले यहां मोक्षधाम और सड़क मार्ग के बीच में मोतीनाला पुल के निर्माण कार्य के लिए भूमिपूजन किया गया था। निर्माण फिलहाल कब शुरू होगा। कोई कुछ बताने में असमर्थ हैं।

चहुँओर और गंदगी – मोक्षधाम परिसर में कचरा पॉलिथीन शराब की बोतले समेत बड़ी मात्रा में कचरा बिखरा पड़ा रहता है। बाउंड्रीवॉल विहीन मोक्षधाम के कारण यहां आवारा कुत्ते, मवेशी आदि विचरण करते हैं जिसके कारण गंदगी और बढ़ रही है। साथ ही अंतिम संस्कार करने पहुंचने वाले लोगों को यहां के आवारा कुत्तों से हमेशा भय बना रहता है।

नेताओं से पूछ रहे प्रश्न – विधानसभा चुनाव का समय अब नजदीक है। ऐसे में छुटभैया नेता से लेकर बड़े नेता भी वोट मांगने घर-घर पहुंच रहे हैं वहीं आम नागरिक उनसे यही पूछ रहे हैं कि वार्ड की कच्ची सड़क, कच्ची नाली, कब बनेगी। वही मोक्षधाम पहुंच मार्ग, पुलिया कब पूरी तरह बनकर तैयार होगा। इस मामले में समाजसेवी नेता मुंह छुपाते नजर आ रहे हैं।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *